फ्रेंच ओपन 2021: टूर्नामेंट से हटे रोजर फेडरर, सोमवार को खेलना था चौथे राउंड का मैच

पुरुष सिंगल्स टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने खुद को 2021 फ्रेंच ओपन से दूर कर लिया है। पिछले साल हुई दो सर्जरी के बाद फेडरर ने अपने शरीर को बचाने के लिए यह निर्णय लिया है। फेडरर ने बीती रात तीसरे राउंड के मुकाबले में जीत हासिल की थी। उन्हें मैटियो बरेट्टनी के खिलाफ चौथे राउंड का मैच खेलना था। इस साल विंबल्डन उनकी प्राथमिकता है।
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि शरीर को संभालना उनके लिए जरूरी थी और उन्हें निश्चित करना था कि वह खुद को जल्दी से नहीं झोंके। उन्होंने कहा, "दो सर्जरी और लगभग एक साल के रिहैब के बाद यह जरूरी था कि मैं अपने शरीर की सुनूं और सुनिश्चित करूं कि रिकवरी के अपने सफर में मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक बोझ नहीं डालूं।"
फेडरर ने बताया कि अपनी टीम के साथ विचार करने के बाद उन्होंने रोलैंड गैरोस से हटने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट पर वापसी करने से बेहतरीन कोई फीलिंग नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं तीन मैच खेलने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोर्ट पर वापसी करने से ज्यादा सुखद कुछ और नहीं है।" आज सुबह से ही उनके टूर्नामेंट से हटने के संकेत मिल रहे थे।
रोलैंड गैरोस के चौथे राउंड में अपनी जगह पक्की करने के लिए फेडरर ने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफर को मात दी थी। फेडरर ने 7-6(5), 6-7(3), 7-6(4), 7-5 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। यह मैच तीन घंटे और 39 मिनट तक चला था। इस मैच के बाद फेडरर काफी थके नजर आए थे। इससे पहले दूसरे राउंड का मैच खेलते समय भी उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।
पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से फेडरर केवल तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। सर्जरी के कारण फेडरर इस साल यूएस ओपन में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। 28 जून से शुरु हो रहे विंबल्डन को वह नौवीं बार जीतने की कोशिश में हैं। इसके अलावा उन्हें 14 जून से शुरु हो रहे ग्रास-कोर्ट वॉर्म-अप टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। गौरतलब है कि फ्रेंच ओपन 13 जून को खत्म होगा।