विंबलडन 2021: एंडरसन को हराकर जोकोविच ने तीसरे दौर में किया प्रवेश
विश्व नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2021 में अपने दूसरे दौर का मुकाबला सीधे सेटों में जीत लिया है। लगभग दो घंटे चले मुकाबले में सर्बिया के जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। यह जोकोविच की एंडरसन के खिलाफ 10वीं जीत है। मुकाबले में एक नजर डालते हैं।
जोकोविच ने ऐसे जीता मैच
एंडरसन ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाते हुए पहले सेट में स्कोर 3-3 से बराबरी पर कर दिया था, हालांकि अंत में फेडरर ने सेट जीत लिया। वहीं एंडरसन ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 3-2 की बढ़त बना ली लेकिन दिग्गज जोकोविच ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया। वहीं सर्बियाई स्टार जोकोविच ने तीसरे सेट को 6-3 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
ऐसे रहे मैच के आंकड़े
जोकोविच ने मुकाबले में नौ एसेस लगाए। वहीं दूसरी तरफ एंडरसन ने 11 एसेस लगाए। जोकोविच ने सिर्फ एक डबल फाल्ट किया जबकि एंडरसन ने मैच में तीन डबल फाल्ट किए।
जोकोविच ने एंडरसन को लगातार चौथे मैच में हराया
जोकोविच ने अब एटीपी हेड-टू-हेड सीरीज में एंडरसन के खिलाफ 10 मैच जीत लिए हैं जबकि दो मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। सर्बियाई दिग्गज जोकोविच ने एंडरसन के खिलाफ अपना लगातार चौथा मैच जीता है। बता दें एंडरसन ने 2018 लेवर कप में जोकोविच को आखिरी बार हराया था। साल 2018 में ही जोकोविच ने एंडरसन को हराकर अपना चौथा विंबलडन खिताब जीता था।
ग्रैंड स्लैम के पिछले 16 मैचों से अजेय बने हुए हैं जोकोविच
इस साल ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन दोनों खिताब जीतकर, जोकोविच स्लैम में पिछले 16 मैचों से अजेय बने हुए हैं। वह 2021 के विंबलडन में एक और जीत के साथ 75 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 2018 के बाद से जोकोविच ने 13 ग्रैंड स्लैम में से सात जीते हैं। इस दौरान उन्होंने दो विंबलडन, तीन ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन और एक यूएस ओपन खिताब जीता है।