टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: साउथहैम्पटन की पिच पर अधिक घास नहीं चाहते हैं विलियमसन
18 जून से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथहैम्पटन में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस मुकाबले को लेकर कीवी कप्तान केन विलियमसन अभी से चिंतित दिख रहे हैं। साउथहैम्पटन में बारिश की उम्मीद को देखते हुए विलियमसन चाहते हैं कि फाइनल मुकाबले वाली पिच पर अधिक घास मत छोड़ी जाए। उन्हें यह भी लगता है कि भारत के पास बेहद मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है।
पिच के बारे में विलियमसन ने रखी अपनी राय
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ इंटरव्यू में विलियमसन ने कहा कि पिच को रोल किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "हमने यहां अब तक जो देखा है वह है ढेर सारी बारिश। यह काफी अच्छा है कि मैं इससे बाहर हूं। अलग परिस्थितियों में ड्यूक गेंद का अनुभव हासिल करना अच्छा है। मैं अभी टीम के बारे में नहीं जानता हूं तो देखते हैं कि परिस्थिति कैसी होगी।"
नियमित दिन के खराब समय की भरपाई में इस्तेमाल होगा 'रिजर्व डे'
WTC के फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है और समय खराब होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल खराब समय की भरपाई के लिए किया जाएगा। ICC ने स्पष्ट किया कि अगर पांच दिन पूरे होने के बाद मैच में जीत-हार का फैसला नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन खेल नहीं होगा और मैच ड्रा ही माना जाएगा।
काफी मजबूत है भारत की गेंदबाजी- विलियमसन
भारतीय गेंदबाजों के बारे में विलियमसन ने कहा कि उनकी गेंदबाजी काफी शानदार है और उनकी टीम काफी मजबूत है। उन्होंने कहा, "अब तक हम यह भी देख चुके हैं कि उनके पास कितनी गहराई है। उनकी तेज गेंदबाजी और स्पिन विभाग में काफी गहराई है। भारत शानदार टीम है जो रैंकिंग में टॉप पर है और वे इसे डिजर्व भी करते हैं। फाइनल में बेस्ट का सामना करना हमारे लिए अच्छी बात होगी।"
टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
WTC का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून को साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होना है। इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रिद्धिमान साहा, केएल राहुल और उमेश यादव।