Page Loader
वरुण चक्रवर्ती विपक्षी बल्लेबाजों के लिए क्यों है अबूझ पहेली? अक्षर पटेल ने किया खुलासा
वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चटकाए 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वरुण चक्रवर्ती विपक्षी बल्लेबाजों के लिए क्यों है अबूझ पहेली? अक्षर पटेल ने किया खुलासा

Mar 03, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 44 रन से हरा दिया। इस जीत में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच में 5 विकेट चटकाते हुए कीवी टीम को जीत से महरूम कर दिया। मैच में बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने उनकी जमकर तारीफ की और बताया कि वह वर्तमान में किस तरह से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं।

बयान

चक्रवर्ती को लेकर क्या बोले अक्षर?

अक्षर ने मिक्स्ड जोन में चक्रवर्ती के विविधता भरी गेंदबाजी पर कहा, "बल्लेबाजों के लिए उनके हाथ से गेंद को पढ़ना बहुत मुश्किल है और जिस गति से वह गेंदबाजी करते हैं, वह बहुत खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि अगर कोई बल्लेबाज (लाइन) चूक जाता है, तो उसके आउट होने की संभावना अधिक होती है। च्रकवर्ती की गेंद हवा में भी काफी तेजी से आती है और यही उन्हें मुश्किल चुनौती बनाती है।"

जानकारी

टी-20 की फॉर्म को वनडे में जारी रखेंगे चक्रवर्ती

अक्षर ने कहा, "टी-20 विश्व कप (2021) उनके (चक्रवर्ती) लिए अच्छा अनुभव नहीं था, लेकिन उन्होंने वापसी की और उनका मानसिक कौशल दिखाता है कि वह कितने तैयार हैं। वह टी-20 की फॉर्म को वनडे में भी जारी रखेंगे।"

रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज

चक्रवर्ती इस प्रदर्शन के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। विश्व स्तर पर वह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। सूची में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/53 बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025) तीसरे नंबर पर हैं।