कौन है सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ नेत्रावलकर, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराया?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 11वें मुकाबले में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला। USA क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुपर ओवर में हरा दिया।
USA के सौरभ नेत्रावलकर ने मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। पाकिस्तान को सुपर ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन सौरभ ने सिर्फ 13 रन खर्च किए और अपनी टीम को जीत दिला दी।
ऐसे में आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
मुंबई
मुंबई में जन्मे हैं सौरभ
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ का जन्म साल 1991 में मुंबई में हुआ था। वह मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अच्छे दोस्त भी हैं।
सौरभ केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल के साथ साल 2010 का अंडर-19 विश्व कप भी खेल चुके हैं।
इसके बाद उन्हें भारत में ज्यादा मौके नहीं मिले और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करते के लिए USA चले गए।
पेशा
सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं सौरभ
सौरभ ने USA के कॉर्नेल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री की है। वह पढ़ाई पूरी करने के बाद से ओरेकल कंपनी में सॉफ्टवेर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
साल 2019 में इस खिलाड़ी ने USA की टीम के लिए डेब्यू किया था। वह कुछ ही समय के बाद टीम के कप्तान भी बने और मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में भी खेलते हुए नजर आए।
उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता।
करियर
कैसा रहा है सौरभ का अंतरराष्ट्रीय करियर?
सौरभ ने अब तक 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 29 पारियों में उन्होंने 20.79 की औसत और सिर्फ 6.62 की इकॉनमी रेट से 29 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/12 का रहा है।
वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 48 मैच में 22.27 की औसत और 3.96 की इकॉनमी रेट से 73 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है।
मुकाबला
पाकिस्तान के खिलाफ USA ने ऐसे दर्ज की थी जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में मेजबान अमेरिकी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 159/3 का स्कोर बना सकी और मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से परिणाम सामने आया।
सुपर ओवर में मोहम्मद आमिर ने 18 रन खर्च कर दिए।
उनकी पहली गेंद पर ही आरोन जोंस ने चौका लगाया था। सौरभ ने सुपर ओवर में 13 रन खर्च किए और इफ्तिखार अहमद को आउट भी किया।