LOADING...
इरफान पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सात साल से नहीं हुई थी टीम में वापसी

इरफान पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सात साल से नहीं हुई थी टीम में वापसी

Jan 04, 2020
06:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इरफान ने शनिवार को सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कहा। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफान ने दिसंबर 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इरफान एक वक्त भारतीय टीम के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते थे। 35 साल के इरफान लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।

इंटरनेशनल क्रिकेट

अक्टूबर 2012 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे इरफान

इरफान ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं, टेस्ट में इरफान अप्रैल 2008 में आखिरी बार भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। 2017 के बाद से इरफान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा नहीं हैं। IPL में इरफान ने अलग-अलग टीमों से 103 मैच खेले हैं। इरफान का नाम आते ही सभी को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में उनके द्वारा ली गई हैट्रिक याद आ जाती है।

'मैन ऑफ द मैच'

2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे इरफान पठान

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी-20 विश्व के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। भारत को विश्व विजेता बनाने में इरफान का अहम रोल रहा था। विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इरफान ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन अहम विकेट लिए थे। इरफान के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला था। विश्व कप के सात मैचों में इरफान ने 10 विकेट लिए थे।

सफर

ऐसा रहा था भारत के लिए इरफान का सफर

दिसंबर 2003 में इरफान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, जनवरी 2004 में इरफान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला। इरफान 2007 टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। भारत को चैंपियन बनाने में इरफान का भी अहम रोल रहा था। टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर की पहली तीन गेंदों में हैट्रिक लेने वाले इरफान पठान विश्व के इकलौते गेंदबाज़ हैं।

पहचान

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 9 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे इरफान

भारत के लिए डेब्यू करने से पहले ही इरफान 2003 में अंडर-19 यूथ एशियन वनडे कंपटीशन में बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट लेकर सुर्खियों में आए थे। इरफान ने इस मैच में सिर्फ 16 रन देकर 9 विकेट लिए थे। इरफान की घातक गेंदबाज़ी के आगे पूरी बांग्लादेश टीम 34 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इरफान ने इस टूर्नामेंट के 7.38 की औसत से 18 विकेट लिए थे और भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।

करियर

इरफान पठान का इंटरनेशनल व IPL करियर

भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में इरफान ने 1,105 रन और 100 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में इरफान के नाम एक शतक भी दर्ज है। वहीं वनडे क्रिकेट के 120 मैचों में इरफान ने 1,544 रन और 173 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में इरफान ने 172 रन और 28 विकेट लिए हैं। IPL के 103 मैचों में इरफान के नाम 1,544 रन और 80 विकेट हैं।

ट्विटर पोस्ट

मोहम्मद कैफ ने इरफान पठान को दी शुभकामनाएं