वेस्टइंडीज बनाम भारत: विराट कोहली ने लगाया अपना 29वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक लगाते हुए 76 रन बनाए हैं। यह कोहली के टेस्ट करियर का 29वां और वेस्टइंडीज के विरुद्ध छठा अर्धशतक रहा। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 से अधिक रनों का स्कोर बनाते हुए मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कोहली ने लगाया अपना तीसरा धीमा अर्धशतक
विंडसर पार्क में जारी पहले टेस्ट में कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह गेंदों के लिहाज से टेस्ट करियर में उनका तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 182 गेंदों में 76 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपने पारी में 5 चौके लगाए। इस बीच कोहली को 2 जीवनदान भी मिले।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने लगाया छठा अर्धशतक
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध अब तक 44.90 की औसत से 898 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 2 शतक भी लगा चुके हैं।
8,500 टेस्ट रन वाले छठे भारतीय बने कोहली
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 8,500 रन पूरे कर लिए थे। एक दशक से लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 110 मैचों में 48 से ऊपर की औसत के साथ 8,500 रन पूरे किए। कोहली अब सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,288), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781) और वीरेंद्र सहवाग (8,503) जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर बनाई 271 रन की बढ़त
पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन पर घोषित की है। भारत से यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रोहित ने भी शतक (103) लगाया। इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी (150/10) के जवाब में 271 रनों की बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज की ओर से 5 अलग-अलग गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।