
विराट कोहली ने पूरे किए टेस्ट में 8,500 रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 8,500 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 21 रन बनाते ही ये आंकड़ा छू लिया।
वह टेस्ट प्रारूप में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के 27वें और भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
आइए उनके टेस्ट के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
छठे भारतीय
8,500 टेस्ट रन वाले छठे भारतीय बने कोहली
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था।
एक दशक से लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 110 मैचों में 48 से ऊपर की औसत के साथ 8,500 रन पूरे किए।
कोहली अब सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,288), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781) और वीरेंद्र सहवाग (8,503) जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।
दोहरा शतक
बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक
कोहली के 7 दोहरे शतक टेस्ट में किसी भारतीय के लिए सबसे अधिक हैं। उनके सभी दोहरे शतक टीम का नेतृत्व करते हुए आए हैं।
किसी भी अन्य कप्तान के पास इतने दोहरे शतक नहीं हैं। इस बीच केवल ब्रायन लारा (9), कुमार संगकारा (11), और सर डॉन ब्रैडमैन (12) के नाम उनसे अधिक टेस्ट दोहरे शतक हैं।
उन्होंने बतौर कप्तान 50 से अधिक की औसत से 5,800 से अधिक टेस्ट रन बना लिए हैं।
जानकारी
सहवाग से आगे निकले कोहली
कोहली ने टेस्ट रनों के मामले में सहवाग (8,503) को पीछे छोड़ दिया है। वह भारत की ओर से टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ अब तक 20 पारियों में 42 से अधिक की औसत से 840 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
खास बात यह है कि उनका पहला दोहरा शतक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आया था।
उन्होंने 2016 के एंटीगुआ टेस्ट में 283 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन की पारी खेली थी।