Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
29 जुलाई को होगा दूसरा वनडे मैच (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Jul 28, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। पहले मैच में 5 विकेट से आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि मेजबान टीम अपने खेल के स्तर में सुधार करने का प्रयास करेगी। आइए इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

भारत 

एक बार फिर कमाल करना चाहेंगे कुलदीप और जडेजा 

पहले वनडे में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर दमदार प्रदर्शन किया था। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे। ये दोनों बाएं हाथ के स्पिनर्स एक बार फिर कैरेबियाई टीम के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज 

अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी वेस्टइंडीज की टीम 

पहले वनडे में कप्तान शाई होप को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया था। भारतीय स्पिनर्स की कठिन चुनौती के सामने 7 कैरेबियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। संभावित एकादश: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक एथानाज, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, अलजारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।

हेड-टू-हेड 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 9 वनडे मैचों से अजेय बनी हुई है भारतीय टीम 

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना नौवां वनडे मैच जीता है। बता दें कि आखिरी बार वनडे प्रारूप में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में शिकस्त मिली थी। भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली है और 4 में हार का सामना किया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने मेजबान कैरेबियाई टीम के विरुद्ध अपनी पिछली 5 वनडे सीरीज जीती है।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजर 

केंसिंग्टन ओवल में शाई होप सर्वाधिक रन बनाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस मैदान पर 11 मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने सीरीज के पहले वनडे में 43 रन बनाए थे। अलजारी जोसेफ को यह मैदान पसंद है। उन्होंने यहां पर 9 वनडे में 23 विकेट लिए हैं। ईशान किशन ने पहले वनडे के दौरान अर्धशतक लगाया था। वह अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: शाई होप (उपकप्तान) और ईशान किशन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान) और शिमरोन हेटमायर। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर। गेंदबाज: मुकेश कुमार, अलजारी जोसेफ और कुलदीप यादव। वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाला यह मैच शनिवार (29 जुलाई) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे से फैन कोड, दूरदर्शन नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।