वेस्टइंडीज बनाम भारत: कुलदीप यादव ने किया वनडे करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे में वेस्टइंडीज टीम 23 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मात्र 3 ओवर में 2 की इकॉनमी से 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वनडे में कुलदीप का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 12 जुलाई, 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
कुलदीप ने इन बल्लेबाजों को किया आउट
कुलदीप ने विंडीज कप्तान शाई होप (43), डोमिनिक ड्रेक्स (3), यानिक कारिया (3) और जेडेन सील्स (0) को पवेलियन भेजा। 23 जुन, 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले कुलदीप ने करियर में अब तक 82 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 80 पारियों में उन्होंने 26.73 की औसत और 5.21 की इकॉनमी से 138 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 8 टेस्ट की 14 पारियों में 34 विकेट और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 46 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुलदीप ने विदेश में 6 बार लिए 4 विकेट
कुलदीप 82 वनडे के बाद भारत के लिए सर्वाधिक बार 4 विकेट लेने वाले दूसरे (7 बार) गेंदबाज हैं। इस सूची में शीर्ष पर मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 10 बार ऐसा किया है। तीसरे पर जहीर खान (6) और चौथे पर अजित अगरकर (5) हैं। कुलदीप विदेशी जमीन पर वनडे में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 6 बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जवागल श्रीनाथ ने भी 6-6 बार ऐसा किया है।