दूसरा टेस्ट: भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार, रोचक रहा चौथा दिन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट रोचक हो गया है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जीत के लिए मिले 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 76/2 का स्कोर बना लिया है।
मैच के आखिरी दिन कैरेबियाई टीम को 289 रन की दरकार है, जबकि उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमटी
कल के स्कोर 229/5 में कैरेबियाई टीम आज सुबह कोई रन नहीं जोड़ सकी और एथानाजे 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद जेसन होल्डर (15) और अलजारी जोसेफ (4) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए केमार रोच (4) और शैनन गेब्रियल (0) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 115.4 ओवर में 255 रन बनाकर सिमट गई।
सिराज
सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 60 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
यह सिराज के टेस्ट करियर का दूसरा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। इसके अलावा यह सिराज के अब तक के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया है। इससे पहले उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (5/73) आया था।
उनके अब 21 टेस्ट में लगभग 30 की औसत के साथ 59 विकेट हो गए हैं।
भारत
भारत ने 181 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी, दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 181/2 के स्कोर पर घोषित की।
भारत से दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (57) और ईशान किशन (52*) ने अर्धशतक लगाए। इनके अलावा शुभमन गिल (29*) और यशस्वी जायसवाल (38) ने भी अहम योगदान दिया।
इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को जीत के लिए 365 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
रोहित
रोहित ने लगाया अपना सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक है।
उन्होंने 44 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके टेस्ट करियर में अब 46.54 की औसत के साथ 3,677 रन हो गए हैं।
वह अपने करियर में 10 शतक भी लगा चुके हैं।
किशन
किशन ने लगाया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक
किशन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने केमार रोच की गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़ते हुए अपना पचासा पूरा किया।
उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इस बीच उन्होंने शुभमन गिल (29*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी भी की।
इस मैच के दौरान उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 3,000 रन भी पूरे किए।
दूसरी पारी
अश्विन ने खराब की वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत
चौथे दिन के आखिरी सत्र के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की सलामी जोड़ी ने 38 रन की साझेदारी की।
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले कैरेबियाई कप्तान ब्रैथवेट दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए।
अगले बल्लेबाज किर्क मैकेंजी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इन दोनों बल्लेबाजों को अश्विन ने आउट किया।
इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड (20*) और चंद्रपॉल (24*) ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।
जानकारी
अश्विन ने 8वीं बार लिया ब्रैथवेट का विकेट
अश्विन ने टेस्ट में 8वीं बार ब्रैथवेट को आउट किया। कैरेबियाई कप्तान को भारतीय दिग्गज गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने में कठिनाई हुई है। उन्होंने अश्विन के खिलाफ अब तक 19.12 की औसत से 153 रन बनाए हैं।