वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: मोहम्मद सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, चटकाए 5 विकेट
क्या है खबर?
क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की पहली पारी 255 रन पर ही सिमट गई।
विशेष रूप से यह सिराज के अब तक के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन
सिराज ने मैच के तीसरे दिन के दौरान विपक्षी विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा (10) को बोल्ड करते हुए अपना पहला विकेट लिया था।
उन्होंने चौथे दिन जेसन होल्डर (15) और अलजारी जोसेफ (4) को लगातार 2 ओवरों में आउट किया। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम में केमार रोच (4) और शैनन गेब्रियल (0) के विकेट चटकाए।
सिराज ने 23.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 60 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
यह सिराज के टेस्ट करियर का दूसरा और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है।
इसके अलावा यह सिराज के अब तक के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया है।
इससे पहले उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में आया था, जब उन्होंने कंगारू टीम की दूसरी पारी में 73 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उस मैच को भारत ने जीता था।
टेस्ट करियर
शानदार चल रहा है सिराज का टेस्ट करियर
सिराज ने अपने टेस्ट करियर का आगाज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 2020 में किया था।
अब तक उन्होंने 21 टेस्ट की 38 परियों में लगभग 30 की औसत के साथ 59 विकेट ले लिए हैं।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्होंने 3 पारियों में 14.42 की औसत के सात 7 विकेट ले लिए हैं।
इस समय खेली जा रही सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट चटकाए थे।
लेखा-जोखा
पहली पारी के आधार पर पिछड़ी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 115.4 ओवर बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए। मेजबान टीम से कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने अर्धशतक (75) लगाया। उनके अलावा एलिक एथानाजे ने 37 रन का योगदान दिया।
सिराज के अलावा जडेजा और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज की टीम 183 रनों से पिछड़ गई।
बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे।