
वेस्टइंडीज बनाम भारत: रोहित शर्मा ने लगाया टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 35 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारतीय कप्तान 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के लगे।
यह रोहित के टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक है। इसके अलावा क्रिकेट के इस प्रारूप में उन्होंने 10 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
रोहित-यशस्वी के बीच हुई 98 रनों की साझेदारी
रोहित और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी हुई।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 143 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली थी। पहले टेस्ट में उन्होंने 103 रन बनाए थे।
रोहित ने 52 टेस्ट की 88 पारियों में 46.54 की औसत और 56.27 की स्ट्राइक रेट से 3,677 रन बनाए हैं।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 438 रन और वेस्टइंडीज ने 255 रन बनाए थे।