तिलक वर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 में तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों पर 124.39 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। अकील हुसैन ने उन्हें ओबेद मैककॉय के हाथों कैच आउट कराया। यह तिलक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 39 रन बनाए थे।
तिलक ने बनाए कई अन्य रिकॉर्ड
तिलक पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने पहले दो मैच में 90 रन बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (89) और तीसरे पर मनदीप सिंह (83) हैं। तिलक टी-20 में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 20 साल 271 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इससे पहले रोहित शर्मा ने 20 साल 143 दिन की उम्र में टी-20 में अर्धशतक लगाया था।