वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 37 रन से हरा दिया। जीत के लिए मिले 221 रन के विशाल लक्ष्य को मेजबान टीम डेविड वार्नर के अर्धशतक (81) के बावजूद हासिल करने में नाकाम रही। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। दिलचस्प रूप से कैरेबियाई टीम ने 2013 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई टी-20 मैच जीता है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 17 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद रोस्टन चेज (37) और रोवमैन पॉवेल (21) ने पारी को मजबूती दी। मध्यक्रम में आंद्रे रसेल (71) और शेरफेन रदरफोर्ड (67*) ने जोरदार अर्धशतक लगाए और टीम ने 220/6 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में वार्नर ने तेज अर्धशतक लगाया। उनके आउट होने के बाद टिम डेविड (41*) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 183/5 का स्कोर ही बना सकी।
रसेल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
एक समय वेस्टइंडीज के 5 विकेट सिर्फ 79 रन पर गिर गए थे। रसेल ने यहां से पारी को संभाला और 29 गेंद का सामना करते हुए 244.83 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बना दिए। उन्होंने 4 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रसेल का सर्वोच्च स्कोर बना गया है। उन्होंने रदरफोर्ड के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 67 गेंद में 139 रन की साझेदारी निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक टी-20 रन वाले कैरेबियाई बल्लेबाज बने रसेल
रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 215.96 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 51.40 की औसत से 257 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल (420) ने बनाए हैं। अब रसेल इस टीम के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रसेल और रदरफोर्ड ने रचा इतिहास
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब नंबर-6 और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया है। रसेल और रदरफोर्ड ने छठे विकेट के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (139) भी निभाई है।
रदरफोर्ड ने लगाया अपना पहला अर्धशतक, पूरे किए 2,000 टी-20 रन
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए रदरफोर्ड ने 40 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान रदरफोर्ड ने अपने टी-20 करियर में 2,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अब तक 121 टी-20 मैचों की 106 पारियों में 2,027 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 78 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 अर्धशतक लगाए हैं।
3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने वार्नर
वार्नर ने अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 3,000 रन पूरे किए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के कुल 7वें और पूर्व कप्तान आरोन फिंच (3,120) के बाद सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि वार्नर और फिंच के अलावा विराट कोहली (4,037), रोहित शर्मा (3,974), बाबर आजम (3,698), मार्टिन गुप्टिल (3,531) और पॉल स्टर्लिंग (3,531) ये मुकाम हासिल कर चुके हैं।