आंद्रे रसेल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आंद्रे रसेल ने कमाल की पारी (71 रन) खेली है। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। उन्होंने कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और सिर्फ 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रही रसेल की पारी और साझेदारी?
एक समय वेस्टइंडीज के 5 विकेट सिर्फ 79 रन पर गिर गए थे। रसेल ने यहां से पारी को संभाला और 29 गेंद का सामना करते हुए 71 रन बना दिए। उन्होंने 4 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 244.83 की रही। उन्होंने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर 67 गेंद में 139 रन की साझेदारी निभाई। रदरफोर्ड ने भी मैच में 40 गेंद में 67 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 220 रन बनाए।
रसेल और रदरफोर्ड ने रचा इतिहास
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब नंबर-6 और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाया है। रसेल और रदरफोर्ड ने छठे विकेट के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (139) भी निभाई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलता है रसेल का बल्ला
रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 215.96 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 51.40 की औसत से 257 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है। कंगारू टीम के खिलाफ रसेल ने 12 मैच में 9 विकेट भी झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल (420) ने बनाए हैं। दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो थे। उन्होंने 13 मैच में 246 रन बनाए थे। अब 257 रन के साथ रसेल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 246 रन बनाए हैं। किरोन पोलार्ड के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 203 रन निकले हैं।
रसेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
रसेल ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.70 की औसत से 955 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 163.52 की रही है। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 33.91 की औसत से 49 विकेट अपने नाम किए हैं।