विराट कोहली IPL के हारे हुए मैचों में सर्वाधिक बार रहे हैं शीर्ष स्कोरर, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली चर्चा का केंद्र रहने वाले हैं। वह मैच में बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। वैसे तो कोहली अधिकतर बार बेहतरीन प्रदर्शन ही करते हैं, लेकिन वह IPL इतिहास में हारे हुए मैचों में सर्वाधिक बार शीर्ष स्कोरर भी रहे हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
कोहली 31 बार हारे हुए मैचों में रहे शीर्ष स्कोरर
कोहली IPL इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन वह हारे हुए मैचों में सर्वाधिक 31 बार शीर्ष स्कोरर भी रहे हैं। इस सूची में डेविड वार्नर (29) दूसरे, शिखर धवन (26) तीसरे, रोहित शर्मा (23) चौथे, रॉबिन उथप्पा (22) 5वें और मनीष पांडे, सुरेश रैना और क्रिस गेल (18-18) छठे पायदान पर हैं। बता दें कि कोहली की मौजूदगी वाली RCB टीम अभी तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।
शानदार रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली ने अप्रैल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने IPL में अब तक 237 मैच खेले हैं, जिसमें 37.24 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,263 रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। कोहली अब इस सीजन लीग में 7,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।