विराट कोहली ने जड़ा IPL 2024 का पहला शतक, ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
यह उनके IPL करियर का रिकॉर्ड 8वां और इस सीजन का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 67 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत RCB की टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही कोहली की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को कोहली और फाफ डु प्लेसिस (44) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 125 रन की अहम शतकीय साझेदारी निभाई।
प्लेसिस के आउट होने बाद भी कोहली की शानदार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया।
कोहली अपनी पारी में 72 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद रहे।
निराशा
कोहली ने जड़ा IPL के इतिहास का सबसे धीमा शतक
कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान IPL के इतिहास में सबसे धीमे शतक बनाने की बराबरी भी कर ली।
उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए RR के खिलाफ शतक लगाया। इससे पहले साल 2009 के IPL में मनीष पांडे ने भी इतने ही गेंद का सामना करते हुए शतक लगाया था।
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 3 खिलाड़ी हैं। डेविड वार्नर, सचिन तेंदुलकर और बटलर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा था।
करियर
कैसा रहा है कोहली का IPL करियर?
कोहली ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने IPL में अब तक 242 मैच खेले हैं, जिसमें 38.28 की औसत और 130.63 की स्ट्राइक रेट से 7,579 रन अपने नाम कर लिए हैं।
वह 8 शतक और 52 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन का रहा है। वह करियर में 36 बार नाबाद भी रहे हैं।
उपलब्धि
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज
इस शतक के साथ कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। यह उनके टी-20 क्रिकेट करियर का 9वां शतक रहा है।
इसके साथ ही वह इस प्रारूप में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में माइकल क्लिंगर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 8 शतक जड़ रखे हैं।
टी-20 में सर्वाधिक शतक के मामले में क्रिस गेल (22) पहले और पाकिस्तान की कप्तान बाबर आजम (10) दूसरे नंबर पर हैं।
प्रदर्शन
टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
टी-20 क्रिकेट में कोहली ने 381 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 41 से ज्यादा की औसत से 12,310 रन बना चुके हैं।
उनके बल्ले से 9 शतक और 94 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 117 मैच की 109 पारियों में 51.75 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं।
रिकॉर्ड
IPL में 7,500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली
कोहली ने अपनी पारी के दौरान IPL में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
उन्होंने IPL में अपने 7,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा कप्तान शिखर धवन (6,683) सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
कोहली पिछले मैच में एक मैदान पर (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम) 100 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने थे।