इस कारण से विराट कोहली ने छोड़ी थी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी, खुद किया खुलासा
स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके अलावा कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। RCB के पोडकास्ट में बात करते हुए कोहली ने फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने पर टिप्पणी की है। कोहली के मुताबिक खुद को समय देने के लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ी है।
केवल खुद को समय देने के लिए छोड़ी कप्तानी- कोहली
पोडकास्ट में बात करते हुए कोहली ने कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो आवश्यकता से अधिक कोई चीज करता हो। उन्होंने आगे कहा, "यदि मुझे लगता है कि मैं यह चीज और कर सकता हूं, लेकिन मुझे उसका प्रोसेस पसंद नहीं आता है तो फिर मैं वह काम बिल्कुल नहीं करता। मैं केवल खुद को स्पेस देना चाहता था और अपना वर्कलोड मैनेज करना चाहता था। इसीलिए मैंने कप्तानी छोड़ी थी।"
ऐसा रहा कोहली का कप्तानी में प्रदर्शन
IPL में 100 से अधिक मैचों में कप्तानी करने के बाद कोहली का जीत प्रतिशत सबसे खराब है। पिछले सीजन कप्तानी छोड़ने वाले कोहली ने 140 में से 69 मैच गंवाए हैं और 64 में जीत दर्ज की है। कोहली की कप्तानी में RCB केवल एक ही बार फाइनल में पहुंची थी जिसमें उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस सीजन कोहली ने रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे।
टीम के खिताब नहीं जीत पाने से नहीं है कप्तानी छोड़ने का कोई ताल्लुक- कोहली
टीम के खिताब नहीं जीत पाने और अपनी कप्तानी छोड़ने में किसी संयोग को कोहली ने पूरी तरीके से खारिज किया है। उन्होंने कहा, "मैं केवल अपने जिंदगी को अच्छे तरीके से जीना चाहता हूं और साथ ही मैं अच्छी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। एक निश्चित समय तक आप रोजाना एक ही काम करते हैं, लेकिन फिर अंत में आपको लगता है कि क्वालिटी सबसे अहम चीज हो जाती है।"
कोहली भी मिला था नीलामी में उतरने का ऑफर
कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं जिसने शुरु से लेकर अब तक केवल एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। कोहली ने अब खुलासा किया है कि उन्हें भी नीलामी में उतरने का ऑफर मिला था। उन्होंने कहा, "RCB के साथ मेरी ईमानदारी चार लोगों के यह कहने से कि आपने उनके साथ खिताब जीता है से बड़ी है। खिताब जीतने पर पांच मिनट आपको अच्छा लगेगा, लेकिन छठे मिनट आप किसी और चीज को लेकर परेशान होंगे।"
इस सीजन के लिए ऐसी है RCB की टीम
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, लवनीथ सिसोदिया और डेविड विली।