विराट कोहली ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले समेत इन 3 मैचों के माहौल को बताया सबसे बेहतरीन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब तक 496 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 223 मैच भी खेले हैं। इसके बावजूद केवल 3 मैच ऐसे रहे हैं जो कोहली को सबसे अधिक पसंद आए हैं। एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत में कोहली ने कहा, "2011 वनडे विश्व कप फाइनल, 2016 IPL फाइनल और 2022 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के मुकाबले में मैंने सबसे अच्छा माहौल अनुभव किया।"
उन तीनों मैचों में क्या हुआ था?
2011 वनडे विश्व कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमें श्रीलंका को हराते हुए भारत चैंपियन बना था। 2016 IPL का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था जिसमें कोहली की टीम को हार झेलनी पड़ी थी। 2022 टी-20 विश्व कप में मेलबर्न के मैदान में कोहली ने 31/4 का स्कोर होने के बावजूद नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई थी।