Page Loader
विराट कोहली ने इस खेल में आजमाए थे हाथ, हुए बुरी तरह फेल
विराट कोहली गोल्फ में नहीं हैं अच्छे (फोटो: ट्विटर/@imVkohli)

विराट कोहली ने इस खेल में आजमाए थे हाथ, हुए बुरी तरह फेल

Feb 20, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक दशक से अधिक समय से क्रिकेट की दुनिया पर राज कर रहे हैं। हालांकि, अन्य क्रिकेटर्स की तरह वह भी गोल्फ पर हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए एक वीडियो में बताया है कि गोल्फ ऐसा खेल है जिसमें वह बुरी तरह फेल रहे हैं। कोहली ने यह खुलासा अपने ब्रांड Wrogn के विज्ञापन शूट में किया है।

उपलब्धि

कोहली ने पूरे किए 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने अपने 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे। इसके साथ ही वह सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज भी बने थे। कोहली ने दिल्ली टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अर्धशतक के सूखे को खत्म नहीं कर सके। पहली पारी में उन्होंने 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे। वह टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कोहली का वीडियो