कैसा रहा भारतीय टी-20 टीम के कप्तान के रूप में कोहली का सफर? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम का टी-20 विश्व कप अभियान समाप्त हो चूका है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला भी खेला। कोहली की जगह लेने के लिए अभी नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है। 2017 में टी-20 टीम की कप्तानी संभालने वाले कोहली का कप्तान के रूप में प्रदर्शन बेहतरीन रहा। आइए जानते हैं टी-20 कप्तान के तौर पर कैसा रहा कोहली का सफर।
50 टी-20 मैचों में कोहली ने की भारत की कप्तानी
कोहली की कप्तानी में भारत ने 50 टी-20 मैच खेले जिसमें से 32 में टीम को जीत मिली। 16 में हार झेलने वाली भारतीय टीम के दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका। महेन्द्र सिंह धोनी (42) के बाद कोहली दूसरे सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं। इसके अलावा वह धोनी, इयोन मोर्गन, विलियम पोर्टरफील्ड, असगर अफगान, आरोन फिंच और केन विलियमसन के बाद 50 मैचों में कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी हैं।
होम और अवे मैचों में ऐसा रहा कप्तान कोहली का रिकॉर्ड
कोहली की कप्तानी में भारत ने 21 टी-20 मैच भारत में और 29 भारत के बाहर खेले हैं। भारत में कोहली की टीम को 12 जीत और आठ हार मिली है तो वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। विदेश में खेले 29 में से 20 टी-20 मैचों में भारत को जीत मिली है तो वहीं आठ में टीम ने हार का मुंह देखा है। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है।
कोहली की कप्तानी में भारत की यादगार टी-20 सीरीज जीत
फरवरी 2018 में कोहली एंड कंपनी को दक्षिण अफ्रीका में SENA देशों में पहली टी-20 सीरीज जीत मिली थी। इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। उसी साल भारत ने इंग्लैंड में पहली बार टी-20 सीरीज भी जीती थी। 2020 की शुरुआत में भारत ने न्यूजीलैंड को उनके घर में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज के दो मैच लगातार भारत ने सुपर ओवर में जीते थे।
बल्लेबाजी में भी अव्वल रहे कोहली
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली कप्तान के रूप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर 140.55 की स्ट्राइक-रेट के साथ 1,570 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में दूसरे सबसे अधिक 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने 13 बार कप्तान के रूप में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।