
विराट कोहली की कप्तानी में भारत द्वारा जीती गई यादगार टी-20 सीरीजों पर एक नजर
क्या है खबर?
विराट कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी छोड़ने की खबरों से सभी वाकिफ हो चुके हैं। आगामी टी-20 विश्व कप कोहली के लिए भारतीय टी-20 कप्तान के रूप में आखिरी टूर्नामेंट होगा।
कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक खेले 45 में से 29 टी-20 मुकाबले जीते हैं। फिलहाल वह भारत के दूसरे सबसे सफल टी-20 कप्तान हैं।
एक नजर डालते हैं कोहली की कप्तानी में भारत द्वारा जीती गई कुछ यादगार सीरीजों पर।
#1
न्यूजीलैंड को उनके घर में किया क्लीन स्वीप
2020 की शुरुआत में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी और वहां उन्होंने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबान टीम को 5-0 से हराया था। पहले दो मैचों में भारत ने स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
इसके बाद अगले दो मैचों में लगातार भारत को सुपर ओवर में जीत मिली थी। एक सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई थी।
#2
इंग्लैंड में भारत को मिली पहली टी-20 सीरीज जीत
2011 में इंग्लैंड में पहली बार टी-20 सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड में पहली टी-20 सीरीज 2018 में मिली थी। कोहली की अगुवाई में भारत ने 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम की थी।
इस दौरे पर भी रोहित भारतीय टीम के स्टार रहे थे। उन्होंने तीन पारियों में सबसे अधिक 137 रन बनाए थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में भी 3-2 से हराया है।
#3
दक्षिण अफ्रीका में हासिल की शानदार जीत
फरवरी 2018 में कोहली एंड कंपनी को SENA देशों में पहली टी-20 सीरीज जीत मिली थी। इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। शिखर धवन ने तीन पारियों में सबसे अधिक 143 रन बनाए थे। कोहली का बल्ला खामोश रहा था और वह दो पारियों में केवल 27 रन बना सके थे।
भुवनेश्वर कुमार ने तीन मैचों में सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए थे।
अवे और होम
ऐसा है कोहली का अवे और होम मैचों में प्रदर्शन
कोहली की कप्तानी में भारत ने 21 टी-20 मैच भारत में और 23 भारत के बाहर खेले हैं। भारत में कोहली की टीम को 12 जीत और आठ हार मिली है तो वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला है।
विदेश में खेले 23 में से 17 टी-20 मैचों में भारत को जीत मिली है तो वहीं केवल छह में टीम ने हार का मुंह देखा है।