Page Loader
WTC के फाइनल को लेकर आत्मविश्वास में दिखे विराट कोहली, कहा- मुझ पर कोई दबाव नहीं

WTC के फाइनल को लेकर आत्मविश्वास में दिखे विराट कोहली, कहा- मुझ पर कोई दबाव नहीं

Jun 02, 2021
07:54 pm

क्या है खबर?

पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन पर टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है। वह साउथहैम्पटन में होने वाले मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

टेस्ट चैंपियनशिप का मुझ पर कोई दबाव नहीं है- कोहली

कोहली ने उम्मीद जताई है कि WTC का फाइनल मुकाबला चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और टीम इसका लुत्फ उठाएगी। इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "WTC का फाइनल टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन पिछले सालों में हमने जो किया है उसका आनंद लेने का समय आ गया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है और न ही भविष्य में होगा। यह फाइनल है, इसलिए इसका लुत्फ उठाने का समय आ गया है।"

बयान

टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज के बीच का लम्बा समय होगा फायदेमंद- कोहली

WTC के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बीच लगभग डेढ़ महीने का समय है। इस लंबे अंतराल के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले खिलाड़ियों के आराम करने का शानदार अवसर है। यह हमें फिर से एकजुट होने का समय देगा और इस तरह की एक महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इसकी आवश्यकता होगी।"

जानकारी

भारतीय टीम के साथ-साथ परिवार भी जाएगा साथ

भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ 3 जून को इंग्लैंड पहुंचेंगे और आइसोलेशन में रहेंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की अनुमति मिल गई है। एक BCCI अधिकारी ने PTI से कहा, पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम को भी ऐसी छूट मिली है और वे भी अपना परिवार साथ ले जा सकेंगी। यह ऐसी स्थितियां हैं जिसमें खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति का ध्यान रखा जाना सबसे जरूरी है।"

टीम

WTC के लिए ऐसी है भारतीय टीम

WTC का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून को साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होना है। इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रिद्धिमान साहा, केएल राहुल और उमेश यादव।

जानकारी

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आ सकेंगे दर्शक

आज से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में मैदान में दर्शक वापस लौटे हैं। वहीं WTC के फाइनल में भी लगभग 4,000 दर्शकों को आने की अनुमति दी गई है।