Page Loader
भारत का इंग्लैंड दौरा: खिलाड़ियों के साथ जाएगा परिवार, BCCI ऑफिशियल्स को नहीं मिली इजाजत

भारत का इंग्लैंड दौरा: खिलाड़ियों के साथ जाएगा परिवार, BCCI ऑफिशियल्स को नहीं मिली इजाजत

लेखन Neeraj Pandey
Jun 01, 2021
06:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को लंबे इंग्लैंड दौरे पर पहुंचेगी। वहां पुरुष टीम को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर परिवार के जाने को लेकर लंबे समय से संदेह बना हुआ था, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी दौरे पर जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

परिवार के साथ जा सकेंगे खिलाड़ी- BCCI ऑफिशियल

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने PTI से कहा, "इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों को परिवार साथ ले जाने की अनुमति मिल गई है। महिला टीम को भी ऐसी छूट मिली है और वे भी अपना परिवार साथ ले जा सकेंगी। यह ऐसी स्थितियां हैं जिसमें खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति का ध्यान रखा जाना सबसे जरूरी है।" लगभग तीन महीने लंबे दौरे के लिए खिलाड़ियों को अच्छे माहौल में रखने की कोशिश की जा रही है।

क्वारंटाइन

इंग्लैंड पहुंचने पर भी क्वारंटाइन होगी भारतीय टीम

ICC ने हाल ही में अपनी रिलीज में बताया था कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को इंग्लैंड की सरकार से छूट मिल गई है। आगे बताया गया, "लैंडिंग के बाद वे सीधे हैंपशायर के ऑन साइट होटल में जाएंगे। आइसोलेशन शुरु करने से पहले उनकी जांच की जाएगी।" भले ही यह बता दिया गया है कि टीम को क्वारंटाइन रहना है, लेकिन यह साफ नहीं किया गया है कि भारतीय खिलाड़ी कितने दिन अपन कमरों में बंद रहेंगे।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं जा सकेंगे BCCI ऑफिशियल्स

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए BCCI ऑफिशियल्स सौरव गांगुली और जय शाह को भी अनुमति नहीं मिली है। ऑफिशियल ने बताया, "मुझे जहां तक पता है गांगुली और शाह को अनुमति नहीं मिली है। आम तौर पर टेस्ट मैच से पहले अधिकारी जाते हैं, लेकिन इस बार क्वारंटाइन नियम सख्त होने के कारण वे नहीं जा सकेंगे। वे खिलाड़ी नहीं हैं इसलिए उन्हें 10 दिन के कड़े क्वारंटाइन में रहना होगा।"

रिजर्व डे

नियमित दिन के खराब समय की भरपाई में इस्तेमाल होगा 'रिजर्व डे'

WTC के फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है और समय खराब होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल खराब समय की भरपाई के लिए किया जाएगा। ICC ने स्पष्ट किया कि अगर पांच दिन पूरे होने के बाद मैच में जीत-हार का फैसला नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन खेल नहीं होगा और मैच ड्रा ही माना जाएगा।