विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से मिल सकता है आराम

भारतीय क्रिकेट टीम को जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, जिससे विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोहली खराब फॉर्म में चल रहे हैं और लम्बे समय से बायो-बबल में बने हुए हैं। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली को ब्रेक देने की योजना बनाई है। इस बारे में BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने PTI को बताया, "कोहली को दक्षिण अफ्रीका सीरीज से आराम दिया जाएगा। वह काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को लेकर यह योजना रही है कि उन्हें समय-समय पर ब्रेक दिया जाएगा।"
कोहली इस सीजन में RCB की कप्तानी भी नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, वह अब तक दबाव में नजर आए हैं। टीम के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन खराब रहा है। IPL 2022 में उन्होंने 12 मैचों में 19.63 की औसत से केवल 216 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है।
कोहली अब बिना शतक के सभी प्रारूपों में 100 से अधिक प्रतिस्पर्धी मैच (IPL समेत) खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 42 IPL मैच खेलने के बावजूद कोई शतक नहीं लगाया है।
IPL 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है। इसके बाद चयन समिति की बैठक होनी है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज के दूसरे या तीसरे टी-20 के बाद कोहली के अलावा कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा IPL 2022 में प्रभावित करने वाले अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को टीम में मौका मिल सकता है।
जून की शुरुआत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। IPL समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक मिलेगा और 09 जून को उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। इसके बाद 12, 14, 17 और 19 जून को सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाने हैं। यह सीरीज समाप्त करते ही खिलाड़ी इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए निकल जाएंगे।