अगली खबर
विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 12,500 वनडे रन, सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड टूटा
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 10, 2023
04:37 pm
क्या है खबर?
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 47 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो उनके करियर का 65वां वनडे अर्धशतक है। इस पारी के साथ ही कोहली ने वनडे में 12,500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
257वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल करके उन्होंने सबसे तेज 12,500 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर (310 पारी) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है।
करियर
अदभुत रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली वनडे क्रिकेट में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह जल्द ही महेला जयवर्धने (12,650) को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच सकते हैं। हालांकि, शतकों के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर हैं।
वनडे में कोहली अब तक 44 शतक लगा चुके हैं और सर्वाधिक शतकों के मामले में केवल सचिन (49) से ही पीछे हैं। वह चौथे सबसे अधिक 50+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।