
विराट कोहली 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच खेल रहे कोहली ने नाबाद अर्धशतक (87*) लगाया है और वह 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही कोहली की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भारतीय टीम ने 153 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। उन्हें शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
क्रीज पर टिक जाने के बावजूद उन्होंने संभलकर खेलना जारी रखा और 97 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया।
वह पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 87 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
उपलब्धि
500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने कोहली
कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विश्व के 9वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बने हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (664) के नाम दर्ज है।
उनके बाद इस सूची में महेला जयवर्धने (652), कुमार संगाकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक्स कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) शामिल हैं।
रन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
अपनी इस जुझारू पारी के दौरान कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले में कैलिस (25,534) को पीछे छोड़ा है। वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ सचिन (34,357), संगाकारा (28,016), पोंटिंग (27,483) और जयवर्धने (25,957) हैं।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन (100 शतक) के बाद दूसरे सर्वाधिक शतक (75) लगा चुके हैं।
पहला दिन
भारतीय टीम के नाम रहा पहला दिन
सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा है और स्टंप्स की घोषणा तक मेहमान टीम ने 288/4 का स्कोर बनाया है।
भारत से कप्तान रोहित शर्मा (80), यशस्वी जायसवाल (57) और कोहली ने शानदार पारी खेली हैं।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की ओर से 4 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर कोहली (87*) और रविंद्र जडेजा (36*) बने हुए हैं।