Page Loader
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए पसंदीदा माने जा रहे अभय शर्मा कौन हैं?
अभय शर्मा

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए पसंदीदा माने जा रहे अभय शर्मा कौन हैं?

लेखन Neeraj Pandey
Oct 21, 2021
05:17 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वह दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले हफ्ते ही भारतीय टीम के लिए नए कोचों के आवेदन की मांग कर चुकी है। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम में श्रीधर की जगह लेने के लिए अभय शर्मा पसंदीदा माने जा रहे हैं। आइए जानें कौन हैं अभय।

जानकारी

फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन करेंगे अभय

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने कंफर्म किया है कि अभय इस पद के लिए आवेदन करेंगे। वर्तमान समय में अभय नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के मुख्य कोचों में से एक हैं। अभय ने राहुल द्रविड़ के साथ काफी काम किया है और अब द्रविड़ का भारतीय टीम का हेडकोच बनना लगभग तय है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभय को फील्डिंग कोच के रूप में लाया जा सकता है।

अनुभव

कोचिंग में ऐसा रहा है अभय का अनुभव

2016 में जिंबाब्वे का दौरा करने वाली भारतीय टीम के साथ भी अभय कोच के रूप में गए थे। उसी साल वह भारत के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर भी गए थे। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम के साथ किए गए काम के लिए उनकी काफी सराहना भी की गई थी। अभय अब तक तीन बार अंडर-19 विश्व कप का कोच के रूप में हिस्सा रह चुके हैं जिसमें से आखिरी 2020 में आया था।

करियर

ऐसा रहा अभय का घरेलू करियर

52 साल के अभय ने 1987 से 2003 के बीच 89 फर्स्ट-क्लास और 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज अभय ने फर्स्ट-क्लास में 35.38 की औसत के साथ 4,105 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने नौ शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट-ए में उन्होंने 23.63 की औसत के साथ 780 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है। अभय ने दिल्ली और रेलवे के लिए मैच खेले हैं।

आर श्रीधर

श्रीधर ने भी नहीं खेला है भारत के लिए कोई मैच

1989/90 सीजन में हैदराबाद के लिए अपना घरेलू करियर शुरू करने वाले श्रीधर को कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। 2001 तक चले अपने घरेलू करियर में श्रीधर ने 35 फर्स्ट-क्लास और 15 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। बाएं हाथ के स्पिनर श्रीधर ने फर्स्ट-क्लास में 91 तो वहीं लिस्ट-ए में 14 विकेट हासिल किए हैं। अपने घरेलू करियर में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।