BCCI ने मंगाए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेडकोच समेत पांच पदों के लिए आवेदन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष टीम के लिए हेडकोच समेत अन्य कई पदों के लिए आवेदन की मांग की है। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई हैं। टी-20 विश्व कप के बाद हेडकोच रवि शास्त्री एवं गेंदबाजी कोच भारत अरुण के अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बोर्ड इनकी जगह नए कोच लाने की तैयारी शुरु कर चुकी है।
हेडकोच बनने के लिए चाहिए ये योग्यता
भारतीय टीम का हेडकोच बनने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को अपना आवेदन 26 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे तक BCCI को ईमेल के द्वारा भेजना होगा। नए हेडकोच को 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा। हेडकोच बनने के लिए व्यक्ति को कम से कम 30 टेस्ट या फिर 50 या उससे अधिक वनडे मैच का अनुभव होना चाहिए। व्यक्ति के पास किसी नेशनल या घरेलू या फिर IPL टीम के साथ तीन साल की कोचिंग का अनुभव होना चाहिए।
बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी कोच के लिए चाहिए ये योग्यता
बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी कोच के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 3 नवंबर को शाम 5:00 बजे तक ईमेल के द्वारा BCCI को भेज सकते हैं। इन तीनों पदों के लिए 10 टेस्ट या फिर 25 या उससे अधिक वनडे मैचों का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा किसी नेशनल टीम के साथ दो साल या फिर किसी घरेलू या अंडर-19 टीम के साथ तीन साल की कोचिंग का अनुभव भी अनिवार्य है।
NCA के लिए भी है एक वैकेंसी
नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन हेड पद के लिए भी 3 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक ईमेल के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए सपोर्ट साइंस या मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है। व्यक्ति के पास पहले इस तरह के काम का अच्छा खासा अनुभव होना भी जरूरी है। पहले मेडिकल ऑफिसर या मेडिकल डायरेक्टर के पद पर काम किए लोगों को अधिकत तरजीह दी जाएगी।
द्रविड़ का हेडकोच बनना लगभग तय
BCCI लंबे समय से राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत कर रही थी और उन्हें हेडकोच बनने के लिए राजी कर ले गई है। द्रविड़ ने हाल ही में हेडकोच पद के लिए आवेदन करने के लिए अपनी रजामंदी दी थी। अब BCCI द्वारा आवेदन मांगे गए हैं और इसके लिए द्रविड़ के अप्लाई करते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लगभग बोर्ड के सभी सदस्य भारतीय कोच लाने के पक्ष में हैं।