Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु ने बनाए 506 रन, 50 ओवर की क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर
तमिलनाडु ने बनाए 506 रन (तस्वीर: ट्विटर/@AshwinAchal)

विजय हजारे ट्रॉफी: तमिलनाडु ने बनाए 506 रन, 50 ओवर की क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

Nov 21, 2022
02:16 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 506 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया है। यह लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बन गया है। तमिलनाडु ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नारायण जगदीशन के दोहरे शतक की मदद से यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

रिकॉर्ड

तमिलनाडु ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

यह पहला ऐसा मौका है जब किसी टीम ने 50 ओवर के प्रारूप में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था। इंग्लिश टीम ने इसी साल नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट खोकर 498 रन बनाए थे। वहीं लिस्ट-A क्रिकेट के अन्य बड़े स्कोर सरे (496/4 बनाम ग्लूस्टरशायर, 2007), इंग्लैंड (481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018) और इंडिया-A (458/4 बनाम लीसेस्टरशायर, 2018) ने बनाए हैं।

विश्व रिकॉर्ड

जगदीशन-सुदर्शन के शतकों से तमिलनाडु ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

नारायण जगदीशन ने 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। उनके जोड़ीदार सुदर्शन ने 102 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और दो छक्के लगाए। जगदीशन ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रन जोड़े। यह लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड कायम हो गया है।

अहम रिकॉर्ड्स

जगदीशन ने बनाए ये अहम रिकॉर्ड्स

जगदीशन विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ा है, जो एक सीजन में चार-चार शतक लगा चुके हैं। जगदीशन लिस्ट-A क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह लिस्ट-A क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अली ब्राउन (268 बनाम ग्लैमरगन) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

जगदीशन ने अपना दोहरा शतक 114 गेंदों में पूरा किया, जो लिस्ट-A क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज है। उन्होंने ट्रैविस हेड के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2021 में मार्श वनडे कप में क्वींसलैंड के खिलाफ 114 गेंद में दोहरा शतक बनाया था।

रिकॉर्ड जीत

तमिलनाडु ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद तमिलनाडु के गेंदबाजों ने कमाल किया और अरुणाचल की पूरी टीम को 28.4 ओवरों में 71 पर ही समेट दिया। तमिलनाडु ने इस मुकाबले को 435 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। यह लिस्ट-A क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी जीत (रनों के मामले में) बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड समरसेट के नाम दर्ज था। साल 1990 में समरसेट ने डेवोन को 346 रनों से हरा दिया था।