Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगी ये टीमें 
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले सोमवार से शुरू होंगे (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मजबूती के साथ मैदान पर उतरेंगी ये टीमें 

Dec 10, 2023
11:28 pm

क्या है खबर?

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 अपने समापन की ओर तेजी से बढ़ रही है। क्वार्टर फाइनल में 8 टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की पूरी-पूरी उम्मीद है। ग्रुप चरण के ठीक बाद 6 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इधर, केरल और बंगाल ने अपने-अपने प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर अंतिम 2 स्थान सुरक्षित कर लिए हैं। आइए विजय हजारे ट्रॉफी के वर्तमान संस्करण में टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

शेड्यूल पर एक नजर 

सभी चारों क्वार्टर फाइनल 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। बंगाल क्रिकेट टीम का सामना हरियाणा क्रिकेट टीम से होगा। राजस्थान क्रिकेट टीम की भिड़ंत केरल से होगी। इसके अलावा मुंबई क्रिकेट टीम अपने प्रतिद्वंदी तमिलनाडु से भिड़ेगी। विदर्भ और कर्नाटक के बीच भी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ करते नजर आएंगे। विशेष रूप से विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के चारों मैच राजकोट में खेले जाएंगे।

रिपोर्ट

हरियाणा ने अब तक नहीं हारा एक भी मैच 

हरियाणा उन 2 टीमों में से एक है जो विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के ग्रुप चरण में अजेय रही है। उन्होंने अपने सभी 7 मुकाबले जीते हैं और शानदार फॉर्म में हैं। राहुल तेवतिया 7 मैचों में 304 रन के साथ हरियाणा के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 142.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी 4 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 15 विकेट लेकर कमाल किया है।

रिपोर्ट

बंगाल ने धमाकेदार अंदाज में किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश 

तमिलनाडु के समान अंक होने के बावजूद बंगाल टीम ग्रुप-E में शीर्ष पर रही। हालांकि, उसे फिर भी प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल खेलना पड़ा क्योंकि तमिलनाडु ने उन्हें ग्रुप चरण में हरा दिया था। हालांकि, बंगाल ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश कर लिया। 7 मैचों में 298 रन के साथ अनुस्तुप मजूमदार बंगाल के प्रमुख रन स्कोरर हैं। शाहबाज अहमद 17.18 की औसत से 11 विकेट लेकर चमके हैं।

रिपोर्ट

मुंबई ग्रुप-A से अंतिम 8 में पहुंची 

मुंबई ने ग्रुप-A में 7 मैचों में 5 जीत और 20 अंकों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। वह केरल के साथ शीर्ष पर रही। ग्रुप चरण में केरल को हराने के चलते वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। ग्रुप चरण में उसे त्रिपुरा-ओडिशा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जय बिस्टा 7 मैचों में 46.83 की औसत से 281 रन के साथ मुंबई के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तुषार देशपांडे 16 विकेट लेकर अग्रणी रहे।

रिपोर्ट

ग्रुप चरण में तमिलनाडु का प्रदर्शन रहा शानदार 

तमिलनाडु ने ग्रुप चरण के 6 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की। उन्हें एकमात्र हार पंजाब के खिलाफ मिली। वह बंगाल के साथ अंकों में बराबरी पर थी, लेकिन ग्रुप चरण में उन्हें हराकर तमिलनाडु सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। दिनेश कार्तिक ने 5 पारियों में 53.50 की औसत से 214 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है। वरुण चक्रवर्ती 14 विकेट के साथ तमिलनाडु के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

रिपोर्ट

ग्रुप-B से शीर्ष पर रही विदर्भ की टीम 

विदर्भ ने ग्रुप चरण के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया और 7 में से 5 मैच जीते। उन्हें 2 हार सर्विसेज और हैदराबाद के खिलाफ मिलीं। विदर्भ की टीम अंकों के आधार पर महाराष्ट्र के साथ बराबरी पर थी, लेकिन ग्रुप चरण में महाराष्ट्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। अथर्वे ताइडे 7 मैचों में 49.33 की औसत से 296 रन के साथ विदर्भ के प्रमुख रन-स्कोरर हैं। दर्शन नालकंडे ने 15 विकेट लेकर कमाल किया।

रिपोर्ट

कर्नाटक ने ग्रुप चरण में जीते 6 मुकाबले 

कर्नाटक क्रिकेट टीम ने ग्रुप चरण में 7 में से 6 मैच जीते और 24 अंकों बटोरे। वह ग्रुप टॉपर हरियाणा से 1 जीत पीछे रही। उनकी एकमात्र हार हरियाणा के खिलाफ ही आई। देवदत्त पडिक्कल 5 मैचों में 465 रन के साथ कर्नाटक के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने 7 मैचों में 11.56 की औसत से 16 विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया।

रिपोर्ट

ग्रुप चरण में अजेय रही राजस्थान टीम 

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में हरियाणा के अलावा राजस्थान क्रिकेट टीम दूसरी टीम रही जिसने ग्रुप चरण को एक भी मैच नहीं हारा। उन्होंने अपने सभी 6 मैच जीते हैं और क्वार्टर फाइनल में आसानी से जगह बना ली। दीपक हूडा 5 पारियों में 71.75 की औसत से 287 रन के साथ उनके सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल चाहर ने 6 मैचों में 16 विकेट लेकर असाधारण प्रदर्शन किया है।

रिपोर्ट

केरल की सफलता में सहायक बने संजू सैमसन 

केरल की टीम ने ग्रुप चरण के 7 मैचों में से 5 जीते और मुंबई के साथ अंक बराबर बटोरने में सफल रही। हालांकि, ग्रुप चरण में मुंबई से हारने के बाद उन्हें महाराष्ट्र के खिलाफ प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल में भाग लेना पड़ा। हालांकि, उन्होंने महाराष्ट्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। संजू सैमसन 7 पारियों में 293 रन बनाकर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। गेंदबाजी में अखिल स्कारिया ने 13 विकेट लिए हैं।