विजय हजारे ट्रॉफी 2023, फाइनल: हरियाणा ने राजस्थान को हराकर पहली बार जीता खिताब
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में शनिवार रात हरियाणा क्रिकेट टीम ने राजस्थान टीम को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हरियाणा टीम ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। विशेष रूप से हरियाणा ने फाइनल तक के सफर में एक भी मुकाबला नहीं हारा। दूसरी ओर राजस्थान टीम पहली बार खिताबी जीतने से केवल एक कदम पीछे रह गई। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
हरियाणा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए। टीम की ओर से अंकित कुमार (88) ने सर्वाधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान क्रिकेट टीम 48 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 257 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से अभिजीत तोमर ने सर्वाधिक 106 रन बनाए। हरियाणा की ओर से सुमित कुमार और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट लिए।
राजस्थान ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 4 रन के स्कोर पर टीम को राम मोहन चौहान (1) के रूप पहला झटका लग गया। इसके बाद 11 के स्कोर पर महीपाल लोमरोर (2) और 12 के स्कोर पर दीपक हूडा (0) के जल्दी आउट होने से टीम संकट में आ गई। 5वें विकेट के लिए अभिजीत और कुणाल राठौर ने 112 गेंदों में 121 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
दूसरे प्रयास में भी खिताब जीतने से चूकी राजस्थान टीम
टूर्नामेंट के इतिहास में राजस्थान ने फाइनल में दूसरी बार जगह बनाई थी। इससे पहले राजस्थान टीम 2006-07 संस्करण के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। तब उसे फाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम ने हराया था।
राजस्थान के लिए अभिजीत ने खेली शानदार पारी
राजस्थान की ओर से अभिजीत ने काफी देर तक हरियाणा के गेंदबाजों का मजबूती से सामना करते हुए संघर्ष किया। वह जितनी देर तक मैदान में रहे गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे। उन्होंने 82.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 106 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जमाए। उन्होंने इस पारी के दौरान अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का तीसरा शतक भी पूरा किया।
कुणाल लिस्ट-A क्रिकेट में पहला शतक जमाने से चूके
राजस्थान की ओर से अभिजीत के अलावा कुणाल ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। मांसपेशियों में खिंचाव आने के बावजूद वह निडरता के साथ मैदान में डटे रहे और एक साहसिक पारी खेली। उन्होंने 121.54 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 79 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए। हालांकि, वह थोड़े दुर्भाग्यशाली और अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाने से चूक गए।
अंकित लिस्ट-A क्रिकेट में अपना तीसरा शतक जमाने से चूके
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अंकित ने अपने कौशल का भरपूर उपयोग करते हुए टीम के लिए अहम मुकाबले में उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में उपयोगी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 96.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 88 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया। अंकित दुर्भाग्यशाली रहे और अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जमाने से चूक गए। विशेष रूप से उनके दोनों शतक इसी संस्करण में आए थे।
अनिकेत ने फाइनल में किया यादगार प्रदर्शन
तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने हरियाणा के खिलाफ फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में यादगार प्रदर्शन करते हुए अपनी चमक बिखेरी। अनिकेत ने 4.90 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर के स्पैल में 49 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। अनिकेत ने हिमांशु राणा, अंकित, अशोक मेनारिया और राहुल तेवतिया जैसे स्टार बल्लेबाजों के विकेट अपनी झोली में डाले। अनिकेत ने फाइनल के सफर में अपनी टीम राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा दमदार
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 संस्करण में चंड़ीगढ़ क्रिकेट टीम के अर्सलान खान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 मैचों में 84.66 की औसत और 105.39 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए। अर्सलान के बाद महाराष्ट्र के अंकित भावने ने 506 रन बनाए। गेंदबाजी में तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती, राजस्थान के अनिकेत और पंजाब के सिद्धार्थ कौल संयुक्त रूप से 19-19 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।