
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: अनिकेत चौधरी ने लिस्ट-A क्रिकेट में चौथी बार लिया 4 विकेट हॉल
क्या है खबर?
राजस्थान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने हरियाणा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में शनिवार को यादगार प्रदर्शन किया।
इस मुकाबले में उन्होंने विरोधी टीम के 4 बल्लेबाजों को चलता कर अपनी चमक बिखेरी।
हालांकि, अनिकेत की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हरियाणा अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
अनिकेत ने अपने लिस्ट-A करियर में चौथी बार 4 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई है।
आइए अनिकेत के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा अनिकेत का प्रदर्शन
अनिकेत ने 4.90 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर के स्पैल में 49 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
अनिकेत ने पारी की शुरुआत में ही हिमांशु राणा (10) को जल्दी आउट कर टीम का शानदार शुरुआत दिलाई।
इसके बाद उन्होंने अंकित कुमार, अशोक मेनारिया, राहुल तेवतिया के विकेट भी अपने झोली में डाले।
अनिकेत के अलावा अराफात खान ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।
रिपोर्ट
वर्तमान टूर्नामेंट में कैसा रहा है अनिकेत का प्रदर्शन?
अनिकेत ने फाइनल के सफर में अपनी टीम राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने 8 मैचों में 14.36 की औसत और 4.07 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। विशेष रूप से इस प्रारूप में उनके चारों 4 विकेट हॉल इसी संस्करण में आए हैं।
इसके अलावा वह संयुक्त रूप से उन 3 गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने सबसे अधिक विकेट (वरुण चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कौल 19-19) लिए हैं।
आंकड़े
ऐसा रहा है अनिकेत का लिस्ट-A करियर
राजस्थान के 33 साल के गेंदबाज अनिकेत ने साल 2014 में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
बाएं हाथ के गेंदबाज अनिकेत ने अब तक 41 मैचों में 26.70 की औसत से 54 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 4.23 की रही है।
एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट रहा है। अनिकेत ने अपने लिस्ट-A करियर में चौथी बार 4 विकेट हॉल लिया है।
रिपोर्ट
हरियाणा ने राजस्थान को दिया 288 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य दिया है।
हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए।
टीम की ओर से अंकित कुमार ने सबसे अधिक 88 रन बनाए। उन्होंने 91 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके जमाए।
इसके अलावा कप्तान मेनारिया ने 96 गेंदों 70 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 8 चौके जमाए।