उमर अकमल ने किया अपने तीन साल के बैन को चैलेंज, जल्द होगी सुनवाई
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल पर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीन साल का बैन लगाया था। अकमल को इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरु होने से ठीक एक दिन पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच अब उमर ने अपने बैन के खिलाफ अपील दायर कर दी है जिस पर जल्द ही सुनवाई की जाएगी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार की मदद लेंगे उमर
पाकिस्तानी वेबसाइट Geo की रिपोर्ट के मुताबिक उमर ने अपील दायर की है और PCB जल्द ही इस मामले की सुनवाई के लिए एक स्वतंत्र पैनल का गठन करेगा। स्पोर्ट्स वेबसाइट ने यह भी रिपोर्ट किया कि अकमल ने बाबर अवान की ला फर्म की मदद ली है। आपको बता दें कि बाबर संसदीय मामलों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार के रूप में भी काम करते हैं।
पिछले महीने ही उमर पर लगा था बैन
PCB की एंटी करप्शन यूनिट ने 17 मार्च को ही उमर को नोटिस भेज दिया था और उन्हें लिखित जवाब देने के लिए दो हफ्तों का समय दिया था। 27 अप्रैल को उमर पर तीन साल क्रिकेट खेलने के लिए बैन लगा गया दिया गया था। उमर पर PCB के एंटी करप्शन कोड को दो बार तोड़ने का आरोप लगा था। उन्होंने सट्टेबाजी के प्रस्ताव को बोर्ड से नहीं बताया था।
इस तरह लगातार मुसीबत में फंसते चले गए उमर
इस साल की शुरुआत में नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेनर के साथ बदतमीजी करने के मामले के साथ उमर सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उमर को PSL शुरु होने से एक दिन पहले ही इसमें हिस्सा लेने से रोक दिया गया। बाद में पता चला कि उमर सट्टेबाजों के साथ संपर्क में थे और उन्होंने बातचीत करने को स्वीकार भी किया था। जांच कर रही कमेटी ने उमर का फोन भी जब्त कर लिया था।
कामरान ने कहा था बैन को चैलेंज करेंगे उमर
उमर के बड़े भाई और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बैन लगने के तुरंत बाद ही कहा था उमर इसे चैलेंज करेंगे। हालांकि, कामरान के बयान के लगभग 20 दिन बाद उमर ने बैन को चैलेंज करने का निर्णय लिया है। उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 121 वनडे मैचों में 3,194, 84 टी-20 मैचों में 1,690 और 16 टेस्ट में 1,003 रन बनाए हैं।