
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल टाइमल मिल्स बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 से इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स चोट के कारण मौजूदा विश्व कप से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर रीस टोपले को इंग्लैंड की मुख्य टीम में शामिल किया गया है।
बता दें मिल्स अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल (क्वाड्रिसेप्स इंजरी) हो गए थे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
दाहिनी जांघ में खिंचाव के कारण विश्व कप से बाहर हुए मिल्स- ECB
मिल्स का मंगलवार की रात को स्कैन किया गया था, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि वह बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
ECB ने बयान में कहा, "टाइमल मिल्स दाहिनी जांघ में खिंचाव के कारण टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वह सोमवार को शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे। सरे के रीस टोपले को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।"
जानकारी
श्रीलंका के खिलाफ अपना कोटा पूरा नहीं कर सके थे मिल्स
श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में मिल्स ने सिर्फ नौ गेंदे फेंकी थी, जिसके बाद उन्हें दाहिनी जांघ में जकड़न महसूस हुई और वह असहज होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उनके स्थान पर सैम बिलिंग्स फील्डिंग के लिए उतरे थे।
मौजूदा विश्व कप में बाएं हाथ के गेंदबाज मिल्स ने चार मैचों में 15.42 की औसत और 8.00 के इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए थे।
करियर
ऐसा रहा है टोपली का अंतरराष्ट्रीय करियर
मिल्स की जगह विश्व कप की टीम में शामिल हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोपली ने अब तक छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें 34.60 की औसत से पांच विकेट लिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 13 वनडे मैचों में 27.85 की औसत से 20 विकेट झटके हैं।
वहीं अपने टी-20 करियर में टोपली ने 92 मैचों में 119 विकेट हासिल किए हैं। उनका टी-20 में इकॉनमी रेट 8.26 का रहा है।
लेखा-जोखा
अब तक इंग्लैंड ने जीते हैं सभी चारों मैच
सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया था।वहीं अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर अच्छा खेल दिखाया था।
दुबई में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।