टी-20 विश्व कप: श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हुए टाइमल मिल्स, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
टी-20 विश्व कप 2021 में बीते सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज की। जीत के बावजूद इंग्लिश टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, शारजाह में खेले गए मैच में तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स चोटिल (क्वाड्रिसेप्स इंजरी) हो गए हैं और वह टी-20 विश्व कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ नौ गेंदे ही फेंक सके थे मिल्स
मिल्स की चोट की स्थिति स्पष्ट होने में 48 घंटे का समय लगने की संभावना है। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में मिल्स ने सिर्फ नौ गेंदे फेंकी थी, जिसके बाद उन्हें दाहिनी जांघ में जकड़न महसूस हुई और वह असहज होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उनके स्थान पर सैम बिलिंग्स फील्डिंग के लिए उतरे थे। मैच के बाद इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा उनकी जाँच की गई और अब उन्हें एक स्कैन से गुजरना होगा।
विश्व कप में फिलहाल सात विकेट ले चुके हैं मिल्स
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिल्स ने मौजूदा विश्व कप में अब तक चार मैचों में 15.42 की औसत और 8.00 के इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं। वह फिलहाल आदिल राशिद के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में महंगे साबित हुए थे। उन्होंने उस मैच में 45 रन देकर दो विकेट लिए थे। बाकि मैचों में उनका इकॉनमी रेट सही रहा है।
मिल्स के बाहर होने की स्थिति पर रीस टोपली को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है और अपना आखिरी ग्रुप मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेलेगी। ऐसे में अगर मिल्स की वापसी की संभावना होंगी तो इंग्लिश टीम उन्हें सीधे नॉकऑउट मुकाबलों में शामिल कर सकती है। अगर मिल्स विश्व कप से बाहर हो जाते हैं तो स्टैंडबाय में मौजूद रीस टोपली उनकी जगह ले सकते हैं। टोपली के अलावा जेम्स विंस और लियाम डॉसन अन्य स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं।
अब तक इंग्लैंड ने जीते हैं सभी चारों मैच
सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया था। वहीं अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर अच्छा खेल दिखाया था। दुबई में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।