दूसरा टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए कैसी है प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (27 सितंबर) से कानपुर में शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, मैदान गीला होने कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। टॉस भी निर्धारित समय से करीब 1 घंटे की देरी हुआ। टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होना था, लेकिन मैदान गीला होने के कारण यह 10 बजे किया गया।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
कैसा रहता है पिच का मिजाज?
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पारंपरिक काली मिट्टी से बनी पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। खेल के आगे बढ़ने के साथ यह नीची और धीमी होती जाती है। स्टेडियम के क्यूरेटर ने शिव कुमार ने PTI से कहा, "कानपुर में हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले 2 सत्रों में यहां उछाल मिलेगा और पहले 2 दिन बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। आखिरी 3 दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।"
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2000 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 12 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम 1 भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है। दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी 5 टेस्ट मैच में सभी मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। एक मैच ड्रॉ भी नहीं हुआ है।