टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक दोनों मैच हारे हैं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने यहां कोई मैच नहीं खेला है।
बता दें बीते शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो सका और पहले दिन का खेल धुल गया था।
टीम
ऐसी है दोनों प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवेन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, डेवोन कोन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमिसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर।
जानकारी
प्रतिदिन हो सकता है 90 ओवर्स से अधिक का खेल
अगले चार दिनों के दौरान प्रतिदिन अधिकतम 90 ओवर्स से भी ज्यादा का खेल हो सकता है। कल के खराब समय की भरपाई के लिए प्रतिदिन दोपहर और शाम के सीजन में 15-15 मिनट जोड़ा जाएगा।
मिल्खा सिंह
भारतीय टीम ने मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि
पूर्व दिग्गज धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार रात 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए साउथैम्पटन में भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है।
पद्म श्री से सम्मानित मिल्खा 19 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और इस महीने की शुरुआत में उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालांकि, उसके बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका।
रिजर्व डे
23 जून को रखा गया है रिजर्व डे
WTC के फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
ICC के मुताबिक अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है और समय खराब होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल खराब समय की भरपाई के लिए किया जाएगा।
ICC ने स्पष्ट किया कि अगर पांच दिन पूरे होने के बाद मैच में जीत-हार का फैसला नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन खेल नहीं होगा और मैच ड्रा ही माना जाएगा।
जानकारी
रिजर्व डे का फैसला मैच अधिकारियों द्वारा पांचवे दिन होगा
अगर मैच के दौरान किसी कारणवश समय खराब होता है, तो ICC मैच रेफरी नियमित रूप से टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेंगे, कि रिजर्व डे का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा या नहीं, इसकी घोषणा पांचवें दिन अंतिम घंटे का खेल शुरू होने से पहले की जाएगी।
बीते शुक्रवार को बारिश के कारण मैच धुल गया है, ऐसे में रिजर्व डे (23 जून) का उपयोग हो सकता है।
रिकॉर्ड
एजेस बाउल में ऐसा रहा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड
भारत इस मैदान पर अपने दोनों मैच हारा है। इंग्लैंड ने भारत को 2014 में 266 रनों से हराया था। वहीं 2018 में हुए टेस्ट में इंग्लिश टीम ने 60 रनों से जीत दर्ज की थी।
वहीं न्यूजीलैंड ने अभी इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं खेला है।
एजेस बाउल में पहली और दूसरी पारी का औसत स्कोर क्रमशः 337 और 280 है। वहीं तीसरी और चौथी पारी का औसत स्कोर 262 और 187 है।