विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: बारिश में धुला पहले दिन का खेल, टॉस भी नहीं हुआ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।अंपायरों ने गीले आउटफील्ड को देखते हुए दिन को रद्द करने का फैसला किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हो सका है। बता दें खेल के लिए 23 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है।
नियमित दिन के खराब समय की भरपाई में इस्तेमाल होगा 'रिजर्व डे'
WTC के फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है और समय खराब होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल खराब समय की भरपाई के लिए किया जाएगा। ICC ने स्पष्ट किया कि अगर पांच दिन पूरे होने के बाद मैच में जीत-हार का फैसला नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन खेल नहीं होगा और मैच ड्रा ही माना जाएगा।
पिच में रहेगी गति और उछाल
एजेस बाउल क्यूरेटर ने हाल ही में खुलासा किया कि यहां का विकेट गति और उछाल प्रदान करेगा। इससे शुरुआत में नई गेंद के सामने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। वहीं टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अधिकांश दिनों में सॉउथैम्पटन में बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में ज्यादातर तेज गेंदबाज इन परिस्थितियों को भुनाने का प्रयास करेंगे। वहीं पिच के पुराने होने के साथ ही स्पिनर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।
एजेस बाउल में इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
द एजेस बाउल में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां दो टेस्ट में 42.75 की औसत से 171 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैदान पर 168 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने 6/108 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ दो टेस्ट मैचों में सात विकेट लिए हैं।
एजेस बाउल में ऐसा रहा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड
भारत इस मैदान पर अपने दोनों मैच हारा है। इंग्लैंड ने भारत को 2014 में 266 रनों से हराया था। वहीं 2018 में हुए टेस्ट में इंग्लिश टीम ने 60 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं न्यूजीलैंड ने अभी इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं खेला है। एजेस बाउल में पहली और दूसरी पारी का औसत स्कोर क्रमशः 337 और 280 है। वहीं तीसरी और चौथी पारी का औसत स्कोर 262 और 187 है।
इस खबर को शेयर करें