IPL 2023: ये रहे सीजन के 5 असफल गेंदबाज, प्रदर्शन से टीम को किया निराश
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के समाप्त होने के बाद सभी टीमें अपने-अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने में जुटी हैं।
IPL में इस बार बल्लेबाजों के अधिक बोलबाला रहा। इस सीजन में रिकॉर्ड सर्वाधिक बार 200 प्लस के स्कोर बने।
जाहिर है जब बल्लेबाज सफल रहे थे तो गेंदबाजों की शामत आना लाजमी था। इस बार कई स्टार गेंदबाज अपने कद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए।
आइए IPL 2023 के स्टार फ्लॉप गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
एनरिक नोर्खिया (DC)
साल 2008 से अपने पहले सीजन से खिताब के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी।
बल्लेबाजी में तो टीम का प्रदर्शन औसत रहा ही, गेंदबाजी में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई।
टीम के प्रमुख तेज गेंजबाज एनरिक नोर्खिया वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
इस सीजन 10 मैचों में उन्होंने 9.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए केवल 10 विकेट ले पाए।
रिपोर्ट
कगिसो रबाडा (PBKS)
स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पिछले सीजन (23 विकेट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत दिखाई थी।
हालांकि, इस सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों को निराश किया।
उन्होंने इस सीजन पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से 6 IPL मैचों में 10.09 की खराब इकॉनमी रेट के साथ केवल 7 विकेट लिए।
अपने अब तक के IPL करियर सीजन में रबाडा का यह अब तक का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।
रिपोर्ट
उमेश यादव (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव तो इस बार पूरी तरह से लय से भटके हुए नजर आए।
उमेश इस सीजन में 9.95 की इकॉमी रेट के साथ 8 मैचों में केवल 1 विकेट ही लिया। यह आंकड़े कहीं से भी उनकी प्रतिष्ठा के साथ मेल नहीं खाते।
खराब प्रदर्शन के कारण ही टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी उन पर से डगमगाता नजर आया। यही वजह रही कि उन्हें सिर्फ 8 मैचों में ही खिलाया गया।
रिपोर्ट
हर्षल पटेल (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को इस बार बड़ा झटका गेंदबाजों की नाकामी से मिला।
मोहम्मद सिराज के रूप में टीम के पास योग्य स्ट्राइक गेंदबाज तो था, लेकिन दूसरे किसी गेंदबाज ने उनका साथ नहीं दिया।
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की नाकामी से इस बार टीम को काफी निराशा हाथ लगी।
IPL 2023 में उन्होंने 13 मैचों में 9.66 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट रहा।
रिपोर्ट
जोफ्रा आर्चर (MI)
मुंबई इंडियंस (MI) ने मेगा ऑक्शन में बड़ी उम्मीदों के बाद जोफ्रा आर्चर पर दांव लगाया था।
हालांकि, आर्चर टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बजाय बोझ साबित हुए। अनफिट और फॉर्म से बाहर चल रहे आर्चर इस सीजन में MI के लिए केवल 5 मैच ही खेल पाए।
इस सीजन उन्होंने 120 गेंदें फेंकी जिनमें उन्होंने 190 रन लुटा दिए और बमुश्किल केवल 2 विकेट ले पाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 1 विकेट लेना रहा।