टॉम मूडी बने श्रीलंका के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट', तीन साल का है करार
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी श्रीलंका टीम के मैनेजमेंट के साथ फिर से जुड़ गए हैं। उन्हें श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' (निदेशक) नियुक्त किया है। SLC ने बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। मूडी के साथ तीन साल का अनुबंध किया गया है और करार के अनुसार उनके 300 दिन के अनिवार्य काम करने की उम्मीद है। बता दें 55 वर्षीय मूडी इससे पहले भी श्रीलंका के कोच रह चुके हैं।
मूडी को 1 मार्च से टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया जाता है- SLC
SLC के CEO एशले डी सिल्वा ने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट टॉम मूडी को 1 मार्च, 2021 से टीम का डायरेक्टर नियुक्त करती है। उनकी नियुक्ति SLC की तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिशों के बाद हुई है।" उन्होंने आगे कहा, "टॉम ने पहले भी श्रीलंका क्रिकेट के साथ काम किया है और अच्छे परिणाम दिखाए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अपने अनुभव और खेल की समझ से टीम को लाभ पहुचाएंगे।"
ये जिम्मेदारी निभाएंगे मूडी
बतौर निदेशक मूडी, श्रीलंका के फ्यूचर टूर प्रोग्राम, डोमेस्टिक टूर्नामेंट स्ट्रक्चर, प्लेयर वेलफेयर, एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, कोचिंग एंड सपोर्ट स्टाफ स्ट्रक्चर और हाई परफॉर्मेंस एंड डेटा एनालिटिक्स जैसी चीजों पर काम करेंगे।
सलाहकार समिति की सिफारिश पर निदेशक नियुक्त किए गए हैं मूडी
साल 2020 से श्रीलंका ने अब तक छह टेस्ट खेले और चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है। इसी अंतराल में श्रीलंका ने पांच टी-20 खेले, जिसमें से चार में टीम को हार मिली है। पिछले कुछ समय में निराशजनक खेलने के बाद SLC टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए पूर्व खिलाड़ियों की कमेटी बनाई है। इस सलाहकार कमेटी ने मूडी को निदेशक बनाने की सिफारिश की थी, जिस पर SLC ने मंजूरी दी है।
श्रीलंका के साथ सफल रहे हैं मूडी
मूडी को प्रोफेशनल क्रिकेट में कोचिंग का लगभग दो दशक लंबा अनुभव है। उन्होंने 2000 के शुरुआती सालों में वॉस्टरशायर के निदेशक के रूप में काम किया है। वहीं मूडी ने बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भी इसी तरह की भूमिका निभाई है। साल 2005 में उन्हें श्रीलंका टीम का कोच नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल के दौरान श्रीलंकाई टीम 2007 विश्व कप में उपविजेता रही थी।
सनराइजर्स हैदराबाद के निदेशक भी हैं मूडी
मूडी को दिसंबर 2020 में आगामी IPL के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का निदेशक भी बनाया गया था। इससे पहले मूडी ने सात साल तक SRH के मुख्य कोच के रूप में काम किया था। हालांकि, IPL 2020 में उन्हें हटाकर इंग्लैंड के ट्रेवर बेलिस को कोच बनाया गया था। SRH के मुख्य कोच के रूप में मूडी काफी सफल रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान SRH ने IPL 2016 का खिताब जीता जबकि 2018 में टीम उपविजेता रही।