LOADING...
टॉम लैथम होंगे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान, टीम घोषित
टॉम लैथम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान होंगे (फोटो: ट्विटर/@ICC)

टॉम लैथम होंगे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान, टीम घोषित

Mar 14, 2023
10:04 am

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टॉम लैथम को न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है। लैथम, केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करेंगे, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने के लिए सीरीज छोड़ रहे हैं। उनके साथ-साथ टिम साउथी और डेवोन कॉनवे को भी वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने IPL को ध्यान में रखते हुए टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है।

टीम

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन पहले वनडे के बाद भारत की यात्रा के लिए टीम को छोड़ देंगे। न्यूजीलैंड दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए इन तीनों की जगह मार्क चैपमैन, हेनरी निकोल्स और अनकैप्ड बेन लिस्टर को टीम में शामिल करेगी। चाड बोवेस को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम ब्लंडेल को भी टीम में वापस बुलाया है। ब्लंडेल ने आखिरी वनडे 3 साल पहले खेला था।

शेड्यूल

कब से शुरू होगी सीरीज?

दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद ऑकलैंड में 25 मार्च को वनडे सीरीज शुरू होगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्राइस्टचर्च और हैमिल्टन में 28 और 31 मार्च को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने युवा चाड के लिए कहा, "चाड कैंटरबरी शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। वह एक कमाल के फील्डर भी हैं। हमने उनका खेल देखा है और उनपर लगातार नजर रखी जा रही थी। उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।"

Advertisement

वनडे क्रिकेट

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 

पूरी टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन (केवल पहले वनडे के लिए), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (दूसरे और तीसरे वनडे के लिए), लॉकी फर्ग्यूसन (पहले वनडे के लिए), मैट हेनरी, बेन लिस्टर (दूसरे और तीसरे वनडे के लिए), डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स (दूसरे और तीसरे वनडे के लिए), ग्लेन फिलिप्स (पहले वनडे के लिए), हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।

Advertisement

IPL

फ्रेंचाइजी लीग के कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ी छोड़ रहे हैं सीरीज

जिमी निशम, ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध लेने से इंकार कर चुके हैं। वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। ऐसे में कीवी टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। बोल्ट ने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की बात कही है, लेकिन वह जिस तरह से अपने देश के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा।

Advertisement