टोक्यो ओलंपिक: इन खेलों में पदक के करीब पंहुचा भारत, क्वार्टर-फाइनल में बनाई जगह

टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के लिए अच्छा दिन रहा है। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना मैच जीतकर पदक की ओर कदम बढ़ाया है। उनके अलावा मुक्केबाज सतीश कुमार ने भी अपना मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने भी अर्जेंटीना को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस बीच क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। राउंड ऑफ 16 मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डो को सीधे सेटों में 21-15, 21-13 से हराया है। इससे पहले सिंधु ने लगातार दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई थी। सिंधु को प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने में 40 मिनट का समय लगा।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने चौथे मैच में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। भारत की ओर से वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह और विवेक सागर ने गोल किए गए हैं। अब तक भारत तीन मैच जीत हैं और एक में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है। भारत के चार मैचों के बाद अब नौ अंक हो गए हैं।
भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने कल अपने ओलंपिक अभियान की शानदार शुरुआत जीत के साथ की थी। पूजा ने मिडिलवेट बॉक्सिंग वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चैब को 5-0 से हराया। क्वार्टरफाइनल में पूजा का सामना 31 जुलाई को चीन की ली कियान के खिलाफ होगा। अगर भारतीय मुक्केबाज अपना अगला मुकाबला जीत लेती हैं तो उनका ओलंपिक पदक पक्का हो जाएगा।
कल को पूजा रानी की जीत के बाद आज भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (+91 किग्रा) ने भी अपना पहला मैच जीत लिया है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे सतीश ने मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में सतीश का मुकाबला अब नंबर वन सीड उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज से होगा।
बीते मंगलवार को भारतीय महिला मुक्केबाज लोवलिना बोर्गोहैन ने जर्मनी की नैदिन एपेट्ज के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला जीत लिया था। 69 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने 3-2 से जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चाइनीज तेपेई की निएन-छिन छेन से होगा। अगर लवलीना क्वार्टर फाइनल में अपना मुकाबला जीत जाती है तो उनका पदक पक्का हो जाएगा।