
टोक्यो ओलंपिक: भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश, पदक से एक जीत दूर
क्या है खबर?
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।
पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली असम की लवलीना ने वेल्टरवेट कैटेगरी के राउंड ऑफ 16 में जर्मनी की नादिन आपेट्ज को 3-2 से हराकर पदक की ओर कदम बढ़ाया है।
लवलीना का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त चेन नेन से होना है।
एक नजर डालते हैं मुकाबले पर।
लेखा-जोखा
लवलीना ने ऐसे जीता राउंड ऑफ 16 मैच
जर्मन बॉक्सर के खिलाफ धीमी शुरुआत करने वाली लवलीना ने बढ़ते मुकाबले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और पहला राउंड अपने नाम किया।
दूसरे राउंड में, लवलीना अधिक प्रभावशाली मुक्केबाज नजर आई। एक बार फिर, वह ज्यादा आक्रामक नहीं थी, लेकिन उन्होंने समझदारी से मुकाबला किया।
जर्मनी की बॉक्सर ने तीसरे राउंड में वापसी करने का भरसक प्रयास किया लेकिन अंत में मुकाबला लवलीना के पक्ष में रहा।
ट्विटर पोस्ट
टोक्यो 2020 फॉर इंडिया का ट्वीट
Onwards! 🥊🔥
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 27, 2021
Power packed punching from Lovlina Borgohain lands her a last eight slot as she wins 3-2 against Nadine Apetz of #GER in the women's 69kg welterweight category! 👏 #IND #Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | @LovlinaBorgohai pic.twitter.com/Y9rserNmyR
क्वार्टर फाइनल
अगले मैच में चीनी ताइपे की चेन नेन से भिड़ेंगी लवलीना
क्वार्टर फाइनल में अब भारतीय मुक्केबाज लवलीना का मुकाबला चीनी ताइपे की चेन नेन के साथ होगा।
दूसरी तरफ चीनी ताइपे की मुक्केबाज ने राउंड ऑफ 16 के अन्य मुकाबले में इटली की बॉक्सर को शिकस्त दी है।
चीनी ताइपे की मुक्केबाज ने ये मुकाबला लवलीना की ही तरह स्पिलिट डिसीजन से जीता।
अगर लवलीना क्वार्टर फाइनल में जीत जाती है तो उनका पदक पक्का हो जाएगा।
प्रदर्शन
अब तक ऐसा रहा है अन्य भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक में इससे पहले भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने महिला फ्लाईवेट के पहले राउंड के मैच में जीत हासिल कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था।
हालांकि, पुरुष मुक्केबाजों ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
इससे पहले लाइटवेट में मनीष कौशिक, वेल्टरवेट में विकास कृष्ण यादव और मिडिलवेट में आशीष कुमार को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा था।
जानकारी
अभी इन भारतीय मुक्केबाजों ने खेलना है अपना मैच
पुरुष बॉक्सिंग में अभी भारत की ओर से अमित पंघाल और सुपर हेवीवेट में सतीश कुमार की चुनौती बाकि है। दूसरी तरफ महिलाओं में लाइटवेट में सिमरनजीत कौर और मिडिलवेट में पूजा रानी को भी अभी अपना पहला मैच खेलना है।