IPL 2021: सीजन से हटे तीन और इंग्लिश खिलाड़ी, जॉनी बेयरेस्टो भी हैं लिस्ट में शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। टूर्नामेंट दोबारा शुरु होने में अब लगभग एक सप्ताह का समय बचा है, लेकिन उससे पहले कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल इंग्लैंड के तीन और खिलाड़ियों ने सीजन से हटने का फैसला लिया है। ताजा खिलाड़ियों में जॉनी बेयरेस्टो जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
इन तीन खिलाड़ियों ने लिया हटने का फैसला
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने लीग के बचे मैचों में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के लिए केवल एक मैच खेले डेविड मलान भी लीग का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी IPL खेलने के लिए UAE नहीं आ रहे हैं।
पंजाब ने मलान की जगह मार्करम को किया साइन
पंजाब ने काफी तेजी के साथ मलान का विकल्प भी खोज लिया है। उन्होंने मलान की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐइडन मार्करम को साइन किया है। मार्करम फिलहाल श्रीलंका में सीरीज खेल रहे हैं।
बटलर ने जून में ही वापस लिया था अपना नाम
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने जून के अंत में ही साफ कर दिया था कि वह लीग के बचे सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। बटलर की पत्नी दोबारा मां बनी हैं और हाल ही में वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले हैं। एशेज के लंबे दौरे को देखते हुए वह लगातार बबल में नहीं रहना चाहते हैं। उनकी जगह RR ने ग्लेन फिलिप्स को साइन किया है।
इन कारणों से बाहर हैं आर्चर और स्टोक्स
दाएं कोहनी के स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के कारण लंबे समय से परेशान हो रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस पूरे साल की क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। वह सीजन के पहले हाफ में भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे। इसी तरह बेन स्टोक्स ने अगस्त के आखिर में क्रिकेट से अनिश्चित समय का ब्रेक लिया था और वह भी IPL के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।