Page Loader
रिशेड्यूल हो रहे IPL में नहीं खेलेंगे बटलर, राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम को देंगे तरजीह
राजस्थान के लिए एक्शन में बटलर

रिशेड्यूल हो रहे IPL में नहीं खेलेंगे बटलर, राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम को देंगे तरजीह

लेखन Neeraj Pandey
Jun 22, 2021
10:37 am

क्या है खबर?

मई में निलंबित होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैच सितंबर से खेले जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा कर दी है कि लीग के बचे हुए मैच अब UAE में खेले जाएंगे। जब IPL खेले जाने की बात हो रही है उस समय इंग्लैंड का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि वह IPL की जगह राष्ट्रीय टीम को तरजीह देंगे।

बयान

इंग्लैंड को ही मिलेगी तरजीह- बटलर

बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए बटलर ने कहा, "आम तौर पर IPL का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से टकराव नहीं होता है, लेकिन जब दोनों का टकराव होगा तो निश्चित तौर पर इंग्लैंड को तरजीह मिलेगी।" इंग्लैंड टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने कहा था कि वह अपने खिलाड़ियों को किसी लीग में खेलने के लिए रिलीज नहीं करेंगे और बटलर का भी कहना है कि जहां जाइल्स बोलेंगे वह वहीं खेलेंगे।

उपलब्धता

बटलर ने मिस किए हैं इंग्लैंड के पिछले पांच टेस्ट

IPL का सीजन शुरु होने पर इंग्लिश खिलाड़ियों को पूरा सीजन खेलने की छूट मिली थी, लेकिन लीग को बीच में ही निलंबित करना पड़ा था। IPL से वापस आकर क्वारंटाइन होने वाले खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। बटलर ने इंग्लैंड के पिछले पांच टेस्ट मैच मिस किए हैं जिसमें से चार में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी टेस्ट खेलना चाहते हैं बटलर

बटलर ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे पांच-पांच टेस्ट खेलना उनके लिए शानदार होगा, लेकिन कार्यक्रम काफी कठिन है। उन्होंने कहा, "मैं जितना अधिक से अधिक हो खेलना चाहता हूं। आप हर चीज के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई सटीक जवाब है। हम बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं और सबकी देखभाल की जाने की भी जरूरत है।"

जानकारी

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे बटलर

बटलर की इंग्लैंड की टीम में वापसी हो गई है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रही टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज के लिए भी वह टीम का हिस्सा हैं।