Page Loader
भारत की दूसरे दर्जे की टीम की मेजबानी करना श्रीलंका के लिए अपमानजनक- अर्जुन रणतुंगा
रणतुंगा ने भारत की दूसरे दर्जे की टीम की मेजबानी करना अपमानजनक बताया

भारत की दूसरे दर्जे की टीम की मेजबानी करना श्रीलंका के लिए अपमानजनक- अर्जुन रणतुंगा

Jul 02, 2021
02:29 pm

क्या है खबर?

इस समय विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं शिखर धवन की कप्तानी में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर मौजूद है। इस बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम की मेजबानी करने के लिए अपने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) की कड़ी आलोचना की है। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

भारत की दूसरे दर्जे की टीम की मेजबानी करना अपमानजनक- रणतुंगा

रणतुंगा का कहना है कि भारत की दूसरे दर्जे की टीम की मेजबानी करना श्रीलंका के लिए अपनामजनक है। विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान रणतुंगा ने PTI से कहा, "यह दूसरे दर्जे की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारे क्रिकेट का अपमान है। मैं वर्तमान प्रशासन को इस बात का दोषी ठहराता हूँ, जो टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों के कारण भारत की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गए हैं।"

बयान

भारत ने श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए कमजोर टीम भेजी है- रणतुंगा

रणतुंगा का कहना है कि भारत ने श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए कमजोर टीम भेजी है। उन्होंने आगे कहा, "भारत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम इंग्लैंड भेजी है और कमजोर टीम यहां भेज दी है। मैं इसके लिये बोर्ड को दोषी मानता हूं।" भारतीय टीम ने श्रीलंका पहुंचकर अपना अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और 13 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। श्रीलंका दौरे पर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं।

जानकारी

इंग्लैंड दौरे पर खराब खेल रही है श्रीलंका

श्रीलंका का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वहीं वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी श्रीलंका को हार मिली है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच 04 जुलाई को खेला जाएगा।

टीम

श्रीलंका दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम

विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले देवदत्त पड़िकल पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। उनके अलावा नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया को भी पहली बार मौका मिला है। भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

कार्यक्रम

भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम

लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 13 जुलाई। दूसरा वनडे: 16 जुलाई। तीसरा वनडे: 18 जुलाई। पहला टी-20: 21 जुलाई। दूसरा टी-20: 23 जुलाई। तीसरा टी-20: 25 जुलाई।