BCCI की ओर से 20 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची में इन्हें मिल सकती है जगह
मुंबई में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में खिलाड़ियों के चयन के लिए नए फिटनेस मापदंडों, वर्क मैनेजमेंट और 2023 में भारत में ही होने वाले वनडे विश्व कप के रोडमैप को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में BCCI द्वारा आगामी विश्व कप को लेकर 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने की बात कही गई। आइये जानते हैं कौनसे खिलाड़ी इस सूची में हो सकते हैं।
20 खिलाड़ियों पर होगा पूरा दारोमदार
BCCI की ओर से 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने की बात तो कही गई है, लेकिन नामों का खुलासा नहीं किया गया है। इस बारे में काफी सीमित जानकारी दी गई है। जैसे इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए चयन इन 20 खिलाड़ियों में से ही किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के अगले 35 वनडे मैचों में यही 20 खिलाड़ी रोटेट होते रहेंगे। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) इन सभी की फिटनेस की निगरानी रखेगी।
बल्लेबाजी में इनका दावा मजबूत
बल्लेबाजी में संभावित दावेदारों की बात करें तो टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का स्थान पक्का माना जा रहा है। सूर्यकुमार (31 मैच, 1,164 रन) ने पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कमाल का प्रदर्शन किया था। श्रेयस अय्यर (17 मैच, 724 रन) और शुभमन गिल (12 मैच, 638) ने वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। विकेटकीपर्स में ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल का दावा मजबूत है।
इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह
गेंदबाजी में भारत के पास योग्य खिलाड़ियों की फौज तैयार है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के अनुभव की जरूरत टीम को आगे भी पड़ेगी। बुमराह फिलहाल फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं। युवा गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल टीम ने काफी प्रभावित किया है। स्पिन विभाग में टीम के पास अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
ये ऑलराउंडर्स करेंगे टीम को संतुलित
सीमित ओवर क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है। ये टीम को संतुलन भी प्रदान करते हैं और मुश्किल वक्त में काम भी आते हैं। इस सूची में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है। हार्दिक सीरीज दर सीरीज निखरते जा रहे हैं। टी-20 टीम की कमान सौंपकर चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसे को और गहरा किया है। जडेजा जल्द ही चोट से उबर जाएंगे, जिससे टीम काफी संतुलित हो जाएगी।
ये हो सकती है BCCI की संभावित खिलाड़ियों की सूची
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।