अगली खबर

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: कराची की पिच को कीवी गेंदबाज ने बताया "एकदम सड़क जैसा"
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 02, 2023
04:51 pm
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की घरेलू टेस्ट मैचों में एकदम सपाट पिच बनाने के लिए काफी आलोचना हो चुकी है, लेकिन बोर्ड ने अब तक इसमें बदलाव नहीं किया है।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही लोगों ने पिच को लेकर बोर्ड को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कीवी तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने ट्विटर पर पिच की बुराई की तो PCB को जमकर ट्रोल किया जाने लगा है।
बयान
कीवी गेंदबाज ने कराची की पिच को बताया सड़क
मैक्लेनघन ने कराची की पिच को सड़क बताया है और अधिकतर लोगों ने इस बात का समर्थन किया है। कुछ लोग ये आरोप भी लगा रहे हैं कि बाबर आजम को आसानी से रन बनाने का मौका देने कि लिए इस तरह की पिच तैयार कराई गई है।
दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने खबर लिखे जाने तक 247/3 का स्कोर बना लिया है। डेवोन कोन्वे ने शतक और टॉम लाथम ने अर्धशतक लगाया है।